Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 25 नवंबर 2024 (सू0वि0)- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाए जाने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारीगण तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकारी कार्यालय, नगरी निकायों, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत में कार्यक्रम करने के साथ ही संविधान से संबंधित वृत्त चित्र का प्रसारण किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम प्रातः 09:30 बजे मा0 मुख्यमंत्रीजी की अध्यक्षता में लोक भवन स्थित सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा तथा अन्य जगहों पर बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा और संविधान में निहित मूल्यों को आत्मसात किया जाएगा।
उन्होंने निर्देशित किया कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा व छायाचित्र पर माल्यार्पण किए जाने के साथ ही संविधान की प्रति के साथ संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया जाए। संविधान की विशेषताओं एवं उनमें वर्णित मौलिक कर्तव्य पर विद्यालयों में वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाए। साथ ही संविधान दिवस के अवसर पर समस्त ग्राम पंचायत नगरी निकायों में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रामअक्षयबर चौहान सहित अन्य अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।