Getting your Trinity Audio player ready...
|
रजनी केयर फाउंडेशन की ओर से किया गया निशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। रजनी केयर फाउंडेशन की ओर से निशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। स्वामी दिव्यानंद धर्मार्थ चिकित्सालय विक्रम नगर, लखनऊ परिसर में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की आंखों की विशेष और सामान्य जांच की गई। इस मौके पर करीब तीस सौ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। मोतियाबिंद से जूझ रहे मरीजों को संस्था की ओर से निशुल्क आपरेशन की तारीख भी दी गई। । इसके साथ ही जरुरतमंदों को निशुल्क चश्मा भी वितरित किए गए।
आई सर्जन डॉ. अनंत विजय और डॉ. ए.के. गुप्ता के साथ डॉ. जावेद और डॉ. मुजम्मिल ने नेत्र शिविर में देर शाम तक सभी मरीजों की जांच की और आवश्यकतानुसार चश्मा दिया। जिन लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जरुरत महसूस की गई उन्हें तिथि दी गई। मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी रजनी केयर फाउंडेशन की ओर से निशुल्क कराया जाएगा।
नेत्र शिविर के साथ साथ सामान्य बीमारियों की जांच और उपचार के लिए एलोपैथिक और आयुर्वैदिक डाक्टरों ने भी अपनी निशुल्क सेवाएं दीं। डॉ. अजय राजपूत ने इस मौके पर लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण किया और मुफ्त दवाइयां वितरित कीं। आयुर्वेदाचार्य डॉ. परमेंद्र यादव से भी कई मरीजों ने गठिया, शुगर, बीपी के साथ साथ पेट संबंधी रोगों का इलाज कराया और मुफ्त दवाइयां प्राप्त की।
स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी देवेंद्र मोहन भैयाजी के संरक्षण में रजनी केयर फाउंडेशन जनसेवा के कई कार्य कर रही है। इस मौके पर देवेंद्र मोहन भैया जी ने संस्था की ओर आयोजित शिविर की व्यवस्थाओं की मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। क्षेत्रीय सभासद देवेंद्र यादव “जीतू” ने भी इस मौके पर बढ़चढ़ कर सेवाकार्य में हिस्सा लिया। संस्था की ट्रस्टी गीता मिश्रा ने बताया कि समय समय पर विकलांगों, अनाथ बच्चों और वृद्धाश्र्मों में संस्था की ओर से सेवाकार्य किए जाते हैं।
इस मौके पर देवेंद्र मोहन भैयाजी का सत्संग भी हुआ। दूर-दराज से आए सत्संगियों को भैयाजी ने गुरु पर भरोसा रखने और दुनियावी मोहमाया के भटकाव से बचने का मंत्र दिया। संगत ने प्रसाद स्वरुप लंगर चखा।