Getting your Trinity Audio player ready...
|
05 जनवरी 2025 को राजमहल (राजा साहब फाटक)जौनपुर में दिव्यांगजन सहायतार्थ बिजनेस एक्सपो पार्ट-3 का होगा आयोजन।
■ दिव्यांगजन सहायतार्थ बिजनेस एक्सपो पार्ट-3 के पोस्टर का हुआ विमोचन
■ आराधना सिंह व सीमा चक्रवाल को महिला विंग का को-आर्डिनेटर नियुक्त किया गया
■ अतुल सिंह व सुनील कनौजिया को बनाया गया मेला को-चेयरपर्सन
■ लायन विष्णु सहाय को मेला को-ऑर्डिनेटर व लायन संजय गुप्ता को मेला चेयरपर्सन नियुक्त किया गया
■ संस्थाध्यक्ष लायन प्रदीप सिंह ने समस्त जनपद वासियों से इस मेले में सपरिवार आने की अपील की
समाज सेवा के क्षेत्र में जनपद जौनपुर की अग्रणी संस्था लायंस क्लब क्षितिज ने संस्थाध्यक्ष लायन प्रदीप सिंह के नेतृत्व में नगर के एक होटल में साधारण सभा का आयोजन किया। जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जनवरी 2025 दिन रविवार को नववर्ष के अवसर पर दिव्यांगजन सहायतार्थ बिजनेस एक्सपो में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। जिसमें सभी लायन साथियों एवं लायनेस के अच्छे सुझावों व सहयोग से बिजनेस एक्सपो-2025 पार्ट-3 को अत्यधिक सफल बनाने पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में एक्सपो पार्ट-3 के बैनर, पोस्टर, कार्ड, बुकलेट्स आदि का विमोचन किया गया। अन्य चर्चा में आयोजन में विभिन्न स्टाल, फ़ूड स्टाल, गेम जोन, मनोरंजन, झांकी आदि को अभूतपूर्व बंनाने पर जोर दिया गया। इस बार स्टालों को व अन्य कार्यकर्मो पर पुरस्कार की भी घोषणा की गई ।
दिव्यांग जन सहायतार्थ बिजनेस एक्सपो में पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें लायन विष्णु सहाय को मेला कोऑर्डिनेटर, लायन संजय गुप्ता को बिजनेस एक्सपो चैयरमैन लायन अतुल सिंह व लायन सुनील कनौजिया को मेला को-चैयरमैन नियुक्ति किया गया। महिला विंग में लायनेस आराधना सिंह व सीमा चक्रवाल को मेला कोऑर्डिनेटर का पद दिया गया। लायन अतुल सिंह, लायन अंजनी प्रजापति व लायन चंद्रशेखर गुप्ता जी को मंच की जिम्मेदारी, लायन देवेंद्र सिंह पिंकू, लायन विनय बरोतिया, लायन आशीष सिंह व लायन संजय जयसवाल को सुरक्षा व्यवस्था, लायन सुनील जायसवाल, लायन जगन्नाथ मोदनवाल सुड्डू, लायन रत्नेश गुप्ता को भोजन व्यवस्था, लायन सर्वेश जायसवाल को सोशल मीडिया प्रभारी, लायन कौशल त्रिपाठी, डॉक्टर विकास रस्तोगी को स्वास्थ्य सुरक्षा, लायन दिलीप जायसवाल लायन अभिषेक गुप्ता शमी को गेम्स स्टाल की सुरक्षा, डॉ चंदन नाथ गुप्ता व दीपक साहू को टिकट काउंटर, लायन देवानंद श्रीवास्तव को मीडिया व न्यूज़ प्रभारी व लायनेस यवनिका सिंह, अर्चना सिंह, सीमा सहाय, बबीता जायसवाल, जूही सिंह, शिल्पी जायसवाल, निशा कनौजिया, डॉ प्रिया सिंह, सुषमा सोनकर, नीलम जायसवाल, चांदनी साहू को गेम्स स्टॉल की जिम्मेदारी दी गई।
संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा कि बिजनेस एक्सपो एक बहुत ही बड़ा आयोजन है जो बिना सभी के सहयोग के पूर्ण नहीं हो सकता है। जन सहयोग ले और जन जन से इस कार्यक्रम के लिए जुड़े व जोड़े। यह कार्यक्रम जनपद जौनपुर के नगर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है।
पूर्व अध्यक्ष लायन दिलीप सिंह ने बताया कि यह मेला दिव्यांग जनों की सहायता के लिए लगाया जाता है और जो भी सहयोग प्राप्त होता है इस मेले में ही दिव्यांग जनों को वितरित कर दिया जाता है।
निवर्तमान अध्यक्ष लायन धर्मेंद्र सेठ ने बताया कि इस मेले के आकर्षक ऑटो मोबाइल्स एक्सपो, इलेक्ट्रॉनिक एक्सपो, टेक्सटाइल एक्सपो, विभिन्न उत्पादों के बहुरंगी स्टाल, झूले, बच्चों के गेम्स, स्वादिष्ट व्यंजन, चाट कॉर्नर, कॉस्मेटिक आदि के स्टालों के साथ सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 तक लगातार स्टेज शो, कल्चरल इवेंट आदि चलते रहेंगे जो सभी नगरवासीयों का मन मोह लेंगे।
संस्थाध्यक्ष लायन प्रदीप सिंह ने समस्त जनपद वासियों से इस मेले में आने की अपील की और कहा लायंस क्लब क्षितिज आपकी सभी आशाओं पर खरा उतरेगा और आप सभी एक शानदार पल व खूबसूरत यादें अपने साथ लेकर जाएंगे। सभा का सफल संचालन सचिव अजीत सोनकर व अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से किया।