Getting your Trinity Audio player ready...
|
सर्दी बढ़ते ही चोर हुए सक्रिय, सुषुप्तावस्था में पुलिस पेट्रोलिंग
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। चोर बैखोफ होकर बीबीडी थाना क्षेत्र में चोरी को लगातार अंजाम दे रहे हैं।बीबीड़ी थाना के अन्तर्गत आनंदी ग्राम,-जुग्गौर लखनऊ तहसील क्षेत्र में अनम लाइफ इन्फ्रा में अनिल कुमार त्रिपाठी के नाम से प्लाट है। सुनील त्रिपाठी ने बताया कि यहां पर आये दिन चोरी हो रही है। नल चोरों द्वारा काट लिया गया। फिर तख्त फर्नीचर उठा ले गये और अब प्लाट की सरिया तक काट ले गए,अनेक बार पुलिस से लिखित शिकायत किया गया। यहां चोरी होने की वजह से काफी नुकसान हुआ है, अब बेबस होकर माननीय न्यायालय की शरण जाना पड़ेगा।