Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या महोत्सव में 21शिक्षक किये गये सम्मानित, जौनपुर से डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव सहित कई लोग हुए सम्मानित
देश की उपासना ब्यूरो चीफ आलोक कुमार श्रीवास्तव
अयोध्या:मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में अयोध्या महोत्सव न्यास , बेसिक शिक्षा विभाग अयोध्या तथा स्वप्रेरित शिक्षकों के शैक्षणिक समूह एड्यूस्टफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में जनपद के इक्कीस नवाचारी शिक्षकों को बेसिक शिक्षा के बच्चों की शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने हेतु शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारी प्रयास हेतु आज सर्टिफिकेट तथा मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में क्रमशः डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव(ग्रुप एडमिन टीम एड्यूस्टफ जनपद जौनपुर) , केशव प्रसाद सिंह (आदर्श प्रधानाध्यापक), अरुण कुमार सिंह, प्रीति श्रीवास्तव (संस्थापक एड्यूस्टफ समूह),अर्चना सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, प्रतिमा मिश्रा,रेनू आर्या, सन्ध्या सिंह,बिनीता यादव,किरन सिंह, प्रतिमा सिंह,पूजा वर्मा,रेखा यादव, रितिका सिंह,सरिता यादव, सविता मौर्या, सोनम मिश्रा,प्रिया सिंह रघुवंशी, नूतन पाण्डेय,अनुपमा सिंह , आदि प्रमुख रहे।