Getting your Trinity Audio player ready...
|
एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ फर्स्ट पोस्टर जारी
ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स की नवीनतम प्रस्तुति एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ फर्स्ट पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है। देवा के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का लुक काफी दमदार और रॉ लग रहा है। सिगरेट पीते हुए शाहिद कपूर का स्टाइल और एटीट्यूड कमाल का दिख रहा है, जिसमें पावर और रफनेस साफ झलक रही है। पोस्टर को और दमदार बनाता है बैकग्राउंड में 90 के दशक के आइकॉनिक अमिताभ बच्चन की झलक। ये नॉस्टेल्जिया के साथ एक गहराई भी जोड़ता है। शाहिद का दमदार लुक और बच्चन की ताकतवर मौजूदगी साथ में मिलकर फिल्म के इंटेंस और धमाकेदार होने की ओर इशारा करती है। इससे शाहिद की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर सिनेप्रेमियों के बीच एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के द्वारा निर्देशित यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय