नए कानून अन्तर्गत 2025 में अब गलत तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के रद्द किए जाएंगे लाइसेंस एवं परमिट,लापरवाही पड़ेगी भारी

Getting your Trinity Audio player ready...

नए कानून अन्तर्गत 2025 में अब गलत तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के रद्द किए जाएंगे लाइसेंस एवं परमिट,लापरवाही पड़ेगी भारी

अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो चीफ) सुरेंद्र कुमार।समूचे उत्तर प्रदेश में अब लापरवाही से वाहन चलाना और महंगा पड़ेगा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद लापरवाह वाहन चालकों की नींद उड़ गई,CM योगी ने आमजनमानस से अपील की है कि सड़क दुर्घटना में प्रभावित पीड़ित को तत्काल स्थानीय उपचार केंद्र पर ले जाये। किसी वाहन का बार-बार चालान होने पर लाइसेंस/परमिट निरस्तीकरण आदि की कार्रवाई की जानी चाहिए। इस कार्रवाई को अनिवार्य रूप से #Fastag से जोड़ा जाए। सूचना, परिवहन व सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों द्वारा लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील करने वाली होर्डिंग लगाई जाएं। इसे सभी 75 जनपदों, 350 तहसीलों, 1500 थानों व सभी नगर निकायों के बाहर भी लगाया जाए। राहगीरों/आमजन को जागरूक किया जाए कि दुर्घटना को देखकर भागें नहीं, बल्कि घायलों को गोल्डेन ऑवर के अंदर समीप के हॉस्पिटल या ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाएं। एम्बुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम न्यूनतम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *