Getting your Trinity Audio player ready...
|
विधानसभा में गरजे मुख्यमंत्री फडणवीस , विपक्ष हुआ चुप
बिपिन गुप्ता/महाराष्ट्र
मुंबई, विधानसभा में अंतिम सप्ताह चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जमकर गरजे। उन्होंने विपक्ष के विभिन्न आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दिया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस चर्चा में कुल 40 सदस्यों ने हिस्सा लिया और विभिन्न विषयों को रखा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अंतिम सप्ताह की सूची देखा तो तीन पृष्ठ का है इतनी बड़ी सूची लेकिन किसी ने कुछ विषयों पर बोला ही नहीं। सूची तैयार करनेवाला कोई और, और बोलने वाला कोई और। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र का कहना है कि अपराध मामले में महाराष्ट्र का स्थान दूसरा है लेकिन इस मामले में दूसरा नहीं आठवां स्थान है। विपक्ष को अपनी भूमिका पर नजर डालनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष को कैसे काम करना है मई प्रशिक्षण देने को तैयार हूँ। उन्होंने कहा कि 2022 से 2024 में मैं गृहमंत्री था इसलिए प्रत्येक बात मुझसे जोड़ी लेकिन परिणाम क्या हुआ भाजपा पहले से ज्यादा प्रचंड मतों से 2024 में जीतकर आयी.. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि कोई घनिष्ठ भी होगा तो उसको भी सजा देने में पीछे नहीं रहेगें। उन्होंने उद्धव सरकार के समय अर्नब गोस्वामी सहित कई पत्रकारों और प्रतिष्ठितों की गिरफ्तारी का उल्लेख करके पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पानीपत में छत्रपति शिवाजी महाराज का अश्वारूढ़ प्रतिमा सहित स्मारक बनेगा।