विभागीय जांच के लिए नई प्रक्रियाएं, जांच शीघ्र पूरी कर ली जाएगी — मुख्यमंत्री फडणवीस

Getting your Trinity Audio player ready...

विभागीय जांच के लिए नई प्रक्रियाएं, जांच शीघ्र पूरी कर ली जाएगी — मुख्यमंत्री फडणवीस
बिपिन गुप्ता/महाराष्ट्र
मुंबई, रिश्वत लेने वाले तथा भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों में संलिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय जांच की जाती है। चूंकि वर्तमान प्रक्रिया समय लेने वाली है, इसलिए इसमें सुधार किया जाएगा और एक नई प्रक्रिया विकसित की जाएगी। इससे निश्चित रूप से विभागीय जांच शीघ्र पूरी होगी और मामले का जल्द ही समाधान हो जाएगा, ऐसा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में बताया ।
सदस्य वरुण सरदेसाई ने इस संबंध में प्रश्न उठाया था। सदस्य भास्कर जाधव ने भी इस मुद्दे पर चर्चा में भाग लिया।
जवाब में अधिक जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के अधीन विभागीय जांच निर्धारित समय सीमा में पूरी करने का काम चल रहा है। यदि आवश्यक हुआ तो इस जांच को शीघ्र पूरा करने की व्यवस्था की जाएगी। इससे समय पर आरोप पत्र तैयार करना संभव हो सकेगा। राज्य सरकार व्हाट्सएप के माध्यम से विभिन्न सेवाएं प्रदान कर रही है। तदनुसार, जिला उप-रजिस्ट्रार सहकारी समितियों के अंतर्गत सभी सेवाएं प्रथम चरण में ऑनलाइन तथा द्वितीय चरण में व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई जानबूझकर काम में बाधा डालता है तो ‘डिजिटल फुटप्रिंट’ बनाकर बाधा डालने वाले की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। श्रमिक संगठनों में अध्यक्ष एक श्रमिक होना चाहिए। मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि लोक निर्माण विभाग और श्रम विभाग द्वारा इस संबंध में अधिक प्रभावी नियम बनाकर संस्थाओं का दुरुपयोग रोका जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *