सुखमनी सेवा ट्रस्ट के द्वारा दसवीं बार किया सामूहिक अस्थियों का विसर्जन :खोसला

Getting your Trinity Audio player ready...

सुखमनी सेवा ट्रस्ट के द्वारा दसवीं बार किया सामूहिक अस्थियों का विसर्जन :खोसला

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ।सुखमनी सेवा ट्रस्ट के सलाहकार और भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने बताया कि सुखमनी सेवा ट्रस्ट परिवार द्वारा 10वीं वार किया लावारिस अस्थियों का सामूहिक विसर्जन हरिद्वार गंगा जी में पूरे विधि विधान से तकरीबन 15 00 लावारिस अस्थियों के मोक्ष की कामना की और सभी से निवेदन किया कि आप भी ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें शहीदे आजम भगत सिंह ,राजगुरु, सुखदेव जी के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर पदम श्री आदरणीय जितेंद्र सिंह शंटी जी द्वारा सवेरे सवेरे शमशान घाट से सुखमनी सेवा ट्रस्ट के परिवार को हाथ जोड़कर गायत्री मंत्र पढ़कर दी और कहां की भविष्य में भी यह ऐसी सेवाएं मिलकर करते रहें सभी ने जाकर हरिद्वार गंगा जी में अस्थियां प्रवाहित कर पिंडदान किया राजीव खोसला ने बताया कि सुखमनी सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशनी रहेजा जी, उपाध्यक्ष मंजू जी ,और सभी कार्य देख राजू रहेजा जी, अशोक कपूर जी, योगेश गौड़ जी, इंदु बालाजी, राकेश विज जी ,अनिल खत्री जी, अमृत कौर, सुनीता शर्मा ,परमजीत कौर, लता नंदी, दीपा जी ,रीमा जी ने अपने-अपने सहयोग से यह कार्य संपन्न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *