ग्लोबल स्टार राम चरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेड़ी’ (Peddi) फर्स्ट लुक जारी……!

Getting your Trinity Audio player ready...

ग्लोबल स्टार राम चरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेड़ी’ (Peddi) फर्स्ट लुक जारी……!

वृधि सिनेमा के बैनर तले वेण्कट सत्येश किलारू द्वारा निर्मित पैन-इंडिया फिल्म ‘पेड़ी’ (Peddi) का धमाकेदार फर्स्ट लुक मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है। ग्लोबल स्टार राम चरण एक बार फिर अपनी इस बहुप्रतीक्षित 16वीं फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं, जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार बुची बाबू सना (उप्पेना) ने किया है। यह पैन-इंडिया स्पेक्टेकल प्रमुख प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फर्स्ट-लुक पोस्टर में अभिनेता राम चरण को एक सख्त, नॉन-सेंसिकल अवतार में दिखाया गया है। उनकी तीव्र आँखें, अस्त-व्यस्त बाल, बेतरतीब दाढ़ी और नथ, अडिग प्रभुत्व का आभास देती हैं। कड़क कपड़े पहने और सिगार पीते हुए, वह एक ऐसे किरदार को जीते हैं जो बिना किसी झिझक के ताकत और रौद्रता से भरा हुआ है। एक दूसरे पोस्टर में उन्हें एक पुरानी क्रिकेट बैट के साथ दिखाया गया है, और बैकग्राउंड में एक ग्रामीण स्टेडियम के स्टेडियम में फ्लड लाइट्स जलती हुई दिखाई देती हैं। ये दृश्य एक ऐसी कहानी की ओर इशारा करते हैं, जिसमें ग्रामीण तीव्रता और नाटकीयता से भरपूर कुछ है। सुकोमार राइटिंग्स के सहयोग से बनी इस फिल्म के संगीतकार ए.आर. रहमान, सिनेमाटोग्राफर आर. रत्नवेलू, प्रोडक्शन डिजाइनर अविनाश कोल्ला, एडिटर नवीन नूली और कार्यकारी निर्माता वी. वाई. प्रभीन कुमार हैं। इस फिल्म में ग्लोबल स्टार राम चरण के अलावा कन्नड़ मेगास्टार शिवराज कुमार की अहम भूमिका है। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर इस फिल्म में मुख्य नायिका के रूप में दिखाई देंगी, जबकि जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *