Getting your Trinity Audio player ready...
|
छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। यातायात पुलिस, लखनऊ द्वारा सीएमएस, हुसैनगंज यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पुलिस उपायुक्त, यातायात सलमानताज पाटिल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गयी, इन्द्रपाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात व अन्य यातायात पुलिस अधिकारी की गरिमामई उपस्थिति रही तथा मारूति ड्राईव स्कूल ऐतेश्याम अंसारी, एक्स सिविल डिफेंस से नफीस अहमद जी उपस्थित रहे।
समस्त छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ानें के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त यातायात महोदय के निर्देशन में ड्राईंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करनें वाले समस्त छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में भाग लेनें वाले समस्त छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों को यातायात नियमों के पालन तथा सड़क सुरक्षा के नियमों, हेल्मेट के प्रयोग, सड़क चिन्ह, यातायात सिग्नल, ड्राईविंग लाइसेंस संबंधी जानकारी देते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा अपनें अभिभावकों को भी जागरूक करनें हेतु प्रेरित किया गया तथा गोल्डन ऑवर एवं गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।