Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। (अमित कुमार मणि त्रिपाठी संवाददाता बीकापुर)राम नगरी अयोध्या के हनुमानगढ़ी में चेकिंग करने पहुंचे आईजी रेंज केपी सिंह ने राम नगरी अयोध्या आकर निरीक्षण किया।सूत्र के मुताबिक वहीं इन दिनों अयोध्या में ओमिक्रान का एक मरीज गुरुवार को पाया गया हैl जिसक चलते शुक्रवार कि सुबह सादी वर्दी मेंआईजी केपी सिंह हालातों का जायजा लेने हनुमानगढ़ी पहुंचे। लेकिन उस वक़्त न तो उन्होंने खुद मास्क लगाया न ही उनके सामने खड़े सुरक्षाकर्मी मास्क में नजर आएl उन्होंने मंगलवार को ही कोरोना का बूस्टर डोज़ लगवाया है। पुलिसकर्मी इतना बेखौफ है कि इसने आईजी के सामने भी मास्क नहीं लगाया है। पुलिसकर्मी इतना बेखौफ है कि इसने आईजी के सामने भी मास्क नहीं लगाया है। अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गोपनीय तरीके से पहुंचे थे। हनुमानगढ़ी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को आईजी ने कड़ी फटकार लगाईl लेकिन यह फटकार मास्क के लिए नहीं बल्कि वर्दी की मैचिंग जैकेट न पहनने को लेकर लगाई गई थी। आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से हनुमानगढ़ी मंदिर के अंदर व बाहर सभी जगहों पर ड्यूटी संबंधी कड़े दिशा निर्देश दिए। वो अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गोपनीय तरीके से निकले थेl हनुमानगढ़ी परिसर के अंदर तैनात महिला सरुक्षाकर्मी पूरी तरह मास्क लगाए नजर आईं
हनुमानगढ़ी परिसर के अंदर तैनात महिला सरुक्षाकर्मी पूरी तरह मास्क लगाए नजर आईं
महिला पुलिसकर्मी मास्क में दिखीं। इस चेकिंग में आईजी के सामने पुलिस के अधिकारी से लेकर कर्मचारी व उनके साथ मौजूद पुलिस अधिकारी भी बिना मास्क के बेखौफ खड़े हैंl लेकिन वहीं महिला पुलिस कर्मी मास्क में दिखींl पुलिस का यह रूप देखकर आम नागरिक कोविड प्रोटोकॉल का कितना पालन करेंगे, यह राम भरोसे है।