फर्जीवाड़ा कर रहा पप्पू गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

पुलिस को मिली बड़ी कामियाब

जौनपुर शाहगंज पत्रकार
धनंजय विश्वकर्मा

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ऋषिकुल उत्तर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर गौर में युवक फर्जी ढंग से परीक्षा दे रहा था, तभी मुखबीर की सूचना पर उसको यस0टी0यफ़0 की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया।

बतादें कि रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक पुलिस एसटीएफ पुनीत परिहार मय हमरा हे0का0 राजेंद्र कुमार पाण्डेय, हे0का0 सलीमुद्दीन हे0का0 अभय विक्रम सिंह, हे0का0 मनोज यादव, कमाण्डो दरोगा प्रसाद, हे0का0 चालक यशवंत सिंह सरकारी UP32BG4617, ने मुखबिर की सूचना पर वाराणसी से रवाना होकर ऋषिकुल उत्तर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर गौर थाना सरायख्वाजा में मय फोर्स के साथ प्रातः10:40 पहुंचकर स्कूल में चेकिंग के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य जय कुमार मौर्य पुत्र कामता प्रसाद निवासी बसाव पोस्ट भोजापुर थाना चोला थाना चौरा वाराणसी प्रधानाचार्य ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर, को सूचना से अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को कराने के लिए विद्यालय में स्टैटिक निरीक्षक संदीप यादव पुत्र रामलौटान यादव निवासी मदुली थाना सिधारी आजमगढ़, जूनियर ई0सिंचाई खंड जौनपुर व पर्यवेक्षक के रुप में सुनील कुमार विश्वकर्मा पुत्र नन्हकू विश्वकर्मा निवासी सरोखनपुर पोस्ट बदलापुर जौनपुर, सहायक अध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरा थाना सरायख्वाजा नियुक्त है। उपरोक्त लोगों की उपस्थिति है। सारी सूचना साझा करने के उपरान्त चेकिंग की गई तो कक्ष संख्या 10 में परीक्षार्थी महेंद्र प्रताप यादव पुत्र बलराम यादव निवासी रंजीतपुर जौनपुर के स्थान पर कूटरचित व धोखाधड़ी व जालसाजी से पप्पू कुमार उर्फ अरनव पुत्र विष्णु देव सिंह निवासी जफराबाद थाना देसरी जनपद वैशाली बिहार, परीक्षा दे रहा था, जिसके पास से कूटरचित आधार कार्ड व यूपीटीईटी प्रवेश पत्र B.Ed मूल प्रमाण पत्र प्रश्न पुस्तिका सीरीज बरामद किया जिसको मौके पर 11:10अपराह्न पर गिरफ्तार किया पप्पू कुमार उर्फ अनवर सिंह पुत्र विष्णु देव सिंह निवासी जफराबाद थाना देसरी जनपद वैशाली बिहार, दूसरा महेंद्र प्रताप यादव पुत्र बलराम यादव निवासी रंजीतपुर जौनपुर के विरुद्ध सरायख्वाजा थाना जौनपुर में संगीन धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *