Getting your Trinity Audio player ready...
|
हिन्द भास्कर के संपादक की प्राइवेट नंबर की महिंद्रा मराजो गाड़ी को आरटीओ गोरखपुर ने घोषित किया भाड़े का बोलेरो
आरटीओ गोरखपुर का कमाल,व्यक्तिगत मराजो गाड़ी को बोलेरो घोषित कर भाड़े पर भेजने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भेजवाया नोटिस
गोरखपुर। आरटीओ गोरखपुर ने लापरवाहियों का एक ऐसा नमूना पेश किया है। जिससे विभाग की कर्तव्यनिष्ठा की झलक स्पष्ट दिखाई देती है। हिन्द भास्कर समाचार के प्रधान संपादक सतेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि उनकी महिंद्रा मराजो की प्राइवेट नंबर UP53Dk 7421की गाड़ी को आरटीओ ने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम थाने के माध्यम से उनके घर पर नोटिस भेजा है।
उन्होंने बताया कि थाने के माध्यम से उन्हें यह सूचना मिली है। हद तो तब हो जाती है जब आरटीओ गोरखपुर को व्यक्तिगत गाड़ी और कामर्शियल गाड़ी में कोई फर्क नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी को लेकर वे पूरे प्रदेश में चलते हैं। उस गाड़ी के लिए गोरखपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से उनके घर पर थाने के माध्यम से एक नोटिस आई है कि गाड़ी निर्वाचन आयोग को सौंप दिया जाए।
यद्यपि इस तरह के कार्यों के लिए बोलेरो जैसी कामर्शियल गाड़ियों का प्रशासन पहले से प्रयोग करता रहा है। किंतु अब किसी भी गाड़ी को बोलेरो मानकर उसके घर से प्राइवेट गाड़ी या व्यक्तिगत नंबर की निजी गाड़ियों को निर्वाचन आयोग ले जाए, यह तो गोरखपुर के आरटीओ ऑफिस का कमाल ही समझिए। आरटीओ गोरखपुर ने कमाल कर दिखाया कि महिंद्रा मराजो प्राइवेट गाड़ी को भी भाड़े की बोलेरो घोषित कर जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से भाड़े पर भेजने का नोटिस भेज दिया है।