“द कश्मीर फाइल्स”के बाद श्रीराम जन्मभूमि राम मंदिर आंदोलन पर आधारित ऐतिहासिक पहलुओं पर” राम का गुणगान” फिल्म बनाने की तैयारी उड़ान एंटरटेनमेन्ट के बैनर तले निर्माता निर्देशक एल कानतेश, प्रड्यूसर संजय दुबे पंकज शुक्ल रवि कांत ब्यास के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के सत्यधाम गोपाल मंदिर पर फ़िल्म का प्रोमो का उदघाटन आचार्य सत्येंद्र दास व निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेन्द्र दास, सहायक पुजारी प्रदीप दास की उपस्थिति में किया साथ ही साथ फ़िल्म की सफलता के लिए सन्तों – महंतो के द्वारा फ़िल्म की पूरी टीम को आशीर्वाद दिया गया।