Getting your Trinity Audio player ready...
|
देश की उपासना न्यूज़
अयोध्या(ब्यूरो चीफ)
अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देश मे अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु व बरामदगी अपृहता व वांछित अपराधियों व अवैध मादक पदार्थ के विरुध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम मे अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्री सतेन्द्रभूषण तिवारी क्षेत्राधिकारी बीकापुर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा थाना हैदरगंज अयोध्या के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 दिवाकर कुमार मय पुलिस बल के द्वारा मुखविर खास की सूचना पर अभि0 ताज मोहम्मद पुत्र सुकुरउल्ला उम्र 23 वर्ष नि0 सराय मनोधर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या को 1100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ पशु अस्पताल मामपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या बाफासला 04 किमी पश्चिम, से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*विवरण मुकदमा-* मु0अ0सं0 84/2022 अन्तर्गत धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0एक्ट
*गिरफ्तार अभियुक्त-* ताज मोहम्मद पुत्र सुकुरउल्ला उम्र 23 वर्ष नि0 सराय मनोधर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
*बरामदगी माल-* 1100 ग्राम अवैध गांजा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना हैदरगंज* –
1.उ0नि0 दिवाकर कुमार थाना हैदरंगज जनपद अयोध्या
2.का0 विवेक कुमार मिश्रा थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
3.का0 दीप कुमार थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या