आचार्य सुशील मुनि ने विश्व को एकता का संदेश दिया: राजीव खोसला

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय लखनऊ। आचार्य सुशील मुनि जी के 80 वें दीक्षा महोत्सव दिवस पर उनकी पूजा का कार्यक्रम तथा विभिन्न गुरुओं द्वारा विश्व का मार्गदर्शन दिया गया 108 दीपक से उनकी महाआरती हुई। डिफेंस कॉलोनी आचार्य सुशील मुनि आश्रम में पूज्य आचार्य सुशील मुनि जी के 80 वें दीक्षा महोत्सव दिवस के अवसर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन में सभी प्राचीन गुरुओं के वर्तमान प्रमुखों ने आकर भाग लिया l ईसा मसीह के प्रतिनिधि आर्चबिशप अनिल कुट्टू, गुरु नानक जी के प्रतिनिधि संत अवतार सिंह ,लोटस टेंपल से डॉ ए.के मर्चेंट ,यहूदी कम्युनिटी से इजिकल मालेकार, स्वामी अमित देव और वेद प्रकाश जी ,बहन सीता बिंबरी जी जो पिछले 30 वर्षों से पूज्य आचार्य सुशील आश्रम के साथ मिलकर विश्व का मार्गदर्शन करते रहे हैं *उपस्थित सभी गुरुओं ने एक ही बात कही कि पूज्य आचार्य सुशील मुनि जी महाराज ने विश्व को एकता का पैगाम दिया* सर्व धर्म सम्मेलन करवाने में महाराज जी ने पहल की और हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, सबको एक मंच पर हमेशा लाते रहे राजीव जोली खोसला ने आए हुए सभी धर्म गुरुओं का आदर सत्कार किया साध्वी जी ने कहा कि हमारा भारतवर्ष हमारा विश्व प्रसन्न है सर्वप्रथम हमें अपनी भावी पीढ़ी की शिक्षा की ओर ध्यान देना होगा पढ़ाई पहले आसान हो फिर कठिन हो और जबकि वर्तमान में पहली क्लास की पुस्तक कठिन है और कॉलेजों की पुस्तकें आसान और सस्ती है तथा भारत सरकार से अनुरोध किया कि वह टेक्स् नामक व्यापार को कम करें अन्यथा जनता व्यापार करना बंद करेगी क्योंकि इतने बड़े-बड़े टैक्स देना सबके बस की बात नहीं है अतः सरकार देश के व्यापार की तरफ ध्यान दें। इस महा महोत्सव में उपस्थित महिला मंडल ने अपनी भक्ति से सभी भक्तों का मन मोह लिया। केके गोयल, ओमप्रकाश बत्रा जी ने बताया कहा कि हम जब छोटे होते थे तो तीन दिवसीय रामलीला मैदान में होने वाले सर्व धर्म सम्मेलन का विज्ञापन देखकर खुश होते थे आज सौभाग्य प्राप्त है कि महाराज जी के 80 में दीक्षा दिवस पर विश्व भर का मार्गदर्शन करने का आचार्य श्री के परम भक्त डॉ राका अग्रवाल , शोभा गोयल, सरला कोचर, पुष्पा कोचर, श्रीमती मधु गुप्ता, उर्वशी वालिया जी ,श्रीमती शकुंतला बोहरा , पुष्पा डूंगरिया, श्रीमती प्रमोद जैन ,रीमा , ममता सुजनती, वंदना सुजनती, कुशल फोफलिया, सुप्रिया , रीमा जी, वी.के श्रीवास्तव , अनुज शर्मा, डीके मेहंदीरता, हितेश शर्मा, चमन नागर, हरजीत सिंह ,राघव देशवाल, सैकड़ों भक्तों ने गुरु जी का प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *