सौ से ज्यादा विमान यात्रियों की किस्मत अच्छी थी, नहीं तो चीन की बैलिस्टिक मिसाइल एक झटके में छीन लेती जिंदगी

Getting your Trinity Audio player ready...

सांकेतिक तस्वीर

एक यात्री विमान के चीनी बैलिस्टिक मिसाइल की चपेट में आने से बचने का एक नाटकीय वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विमान में 100 से अधिक यात्री सवार थे। इन यात्रियों की किस्मत अच्छी थी नहीं तो चंद सेकेंड में सभी की जान चली जाती। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विमान दक्षिण चीन सागर के ऊपर से उड़ान भर रहा था तभी एक चीनी पनडुब्बी ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी। गनीमत रही कि हवाई यातायात नियंत्रकों ने पायलटों को लॉन्च के बारे में तुरंत सचेत कर दिया और कहा कि विमान को तुरंत 90 डिग्री बाएं मोड़ें। वीडियो में मिसाइल को समुद्र से निकलते और आसमान में उड़ते हुए देखा जा सकता है।
पायलट जॉन कार्टर और ट्विटर यूजर कोवरनट ने किया वीडियो साझा
पायलट जॉन कार्टर और ट्विटर यूजर कोवरनट ने फेसबुक पर इस घटना का वीडियाे साझा किया है। वहीं पायलट ने दावा करते हुए लिखा कि इस वीडियो को कॉकपिट से रिकॉर्ड किया गया है। पायलट के अनुसार उन्हें अलर्ट मिला कि समुद्र से लांच की गई मिसाइल तेजी से विमान की तरफ बढ़ रही है और उसके पीछे बादलों का एक लंबी रेखा का निर्माण हो रहा था, जिस तरह रॉकेट लंबी रेखा का निर्माण करता है। सूचना मिलते ही हमने विमान को 90 डिग्री पर मोड़ दिया। अमेरिका चीन को कई बार दे चुका है चेतावनी
संयुक्त राज्य अमेरिका ने कई मौकों पर दक्षिण चीन सागर से लेकर प्रशांत द्वीप समूह तक फैले क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य और आर्थिक उपस्थिति पर कई चेतावनी जारी कर चुका है। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि चीन ने कहा है कि प्रशांत द्वीप देशों के साथ उसका सहयोग किसी भी देश को लक्षित नहीं करता और दावों को खारिज कर दिया कि वह छोटे राज्यों पर सुरक्षा समझौतों पर दबाव डाल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *