Getting your Trinity Audio player ready...
|
बेलघाट ब्लॉक ग्राम सभा मुरारपुर के निवासी अनिस कुमार श्रीवास्तव (टोनु) राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन रूद्र परिवार की तरफ से अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन रुद्र सेना को करोना काल से ही गरीब और मरीजों के लिए दवाओं की उपलब्धता के लिए तत्परता से तैयार रहा और मदद भी किया इसमें गोरखपुर से सीवी दुबे विनीत महाजन पुनीत श्रीवास्तव देवरिया से विकास श्रीवास्तव और लखनऊ की टीम ने बहुत ही तत्परता से कार्य किया और राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन परिवार की तरफ से निस्वार्थ कार्य हमेशा किया जाएगा
राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन रुद्र परिवार द्वारा अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रुद्र परिवार के सभी सदस्यों ने बड़ी सक्रियता से भाग लिया। इस मौके पर सभी सदस्यों का आह्वान करते हुए अनिष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी वर्ग के लोगो को आगे बढ़कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए सभी क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से गरीब आर्थिक रूप से जूझ रहे परिवार को आर्थिक मदद,अनाथ बच्चो को मदद,शिक्षा ,स्वास्थ्य सुविधा देने में सहयोग करना होगा और सामाजिक सेवा हर जरूरतमंद तक पहुंचे , राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन रुद्र परिवार के विधि प्रकोष्ठ के विनीत श्रीवास्तव एडवोकेट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा निस्वार्थ रुद्र परिवार तत्परता से पूरी टीम जन सेवा का काम करेगी और आगे बढ़ेगी उपाध्यच्छ आशुतोष श्रीवास्तव सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया सचिव भूपेश सिंह सचिव संदीप राय अध्यक्ष एवम संस्थापक राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन रुद्र परिवार के अनिष श्रीवास्तव ने भी आए हुए अतिथियों को संबोधित किया और कहा की राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन रुद्र परिवार सतत विगत कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से सामाजिक सेवा कार्य में सफलता पूर्वक दिन हीन गरीबों की मदद करती आ रही और आगे भी करती रहेगी पूरे प्रदेश और देश भर में एक माध्यम के रूप मे महाबली के आशीष से
राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन रुद्र परिवार के इस समूह द्वारा आयोजित समारोह में विशिष्ठ अतिथि श्रीमती नीरा सिन्हा वर्षा जी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज सेवा एक सबसे बड़ी सेवा और पुण्य कार्य है जो समाज को स्वस्थ बनाने में मदद करती है ।
साथ ही इस कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सेवी डॉक्टर सर्वेश त्रिपाठी जी ने राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन रुद्र परिवार के सेवा कार्य और सहयोग की सराहना की साथ ही कहा की समाज सेवा करना भी एक बड़ा ही पुण्य कार्य है यही मानव सेवा है जो सबसे बड़ी सेवा है
अपोलो मेडिक्स के चिकित्सक डॉक्टर निकिता वरुण अग्रवाल पेन मैनेजमेंट एक्सपर्ट,डॉक्टर योगेश मध्यान फिजियोथैरेपिस्ट विषेयज्ञ,डॉक्टर श्वेता सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी दिनचर्या पर नियंत्रण रखना होगा तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे ,साथ ही डेली रूटीन में व्यायाम करने की कोशिश करनी चाहिए और खान पान पे नियत्रण रखना होगा
इस मौके पर अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल ने राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन रुद्र परिवार के 150 सदस्यों के लिए प्रिविलेज कार्ड लांच किया जिसमें राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन एनजीओ के सदस्यों को ओपीडी पैथोलॉजी टेस्ट एवं अन्य इलाकों में सुविधाओं में छूट देने का प्रावधान है। कार्यक्रम का संचालन अनीश श्रीवास्तव और विनीत श्रीवास्तव ने किया।