Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता प्रवीण सिंह चंदेल कानपुर नगर
23 वर्षों से लगातार प्रेतराज सरकार जी का मुख्य दरबार लगा रहा श्री बीलींदा वाले बाला जी महाराज जी के सेवक आदरणीय श्री अश्वनी कुमार तिवारी महाराज के आशीर्वाद से महाराज जी के बेटे आदरणीय अर्पित तिवारी जी के द्वारा प्रेतराज सरकार जी का भव्य दरबार सजाया गया दरबार में भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया एवं शाम को बाबा की भव्य आरती की गई आरती होने के पश्चात सभी आने जाने वाले राहगीरों को प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से माधुरी वर्मा,संजय गुप्ता गौरव अग्निहोत्री नितेश गुप्ता प्रवीण शुक्ला मुकेश वर्मा अशोक गुप्ता आईटी राहुल साहू आदि लोग उपस्थित रहे