लाल किला मैदान में हुई भगवान पार्श्वनाथ व माँ पद्मावती की भक्ति आराधना

Getting your Trinity Audio player ready...

लालकिला, दिल्ली। विवेक जैन।

देश के प्रसिद्ध लाल किला मैदान दिल्ली में पहली बार प्रसिद्ध जैन संत परम पूज्नीय गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के पावन सान्निध्य व श्री दिगम्बर जैन लाला मन्दिर के तत्वाधान में भगवान पार्श्वनाथ एवं माँ पद्मावती की भक्ति आराधना का आयोजन किया गया। जैन समाज कृष्णा नगर के संरक्षक व पूर्व निगम पार्षद नरेन्द्र जैन व यमुना पार दिगम्बर जैन समाज से प्रवक्ता विराग जैन ने भक्ति आराधना में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। भक्ति आराधना में वस्त्र भेंट का सौभाग्य दिव्या जैन गौरव जैन लक्ष्मी नगर दिल्ली, पीच्छिका भेंट का सौभाग्य रेनू जालान सुरेश जालान गिरिडीह झारखंड, पद्मावती माता की आरती का सौभाग्य पवन जैन दीपक जैन पंकज फैशन गांधीनगर, मंच उद्घाटनकर्त्ता को सौभाग्य श्री दिगम्बर जैन लाल मन्दिर के अध्यक्ष चक्रेश जैन, माता पद्मावती चित्र अनावरण का सौभाग्य प्रिया जैन प्रवीण जैन चांदनी चौक, श्री सन्मतिसागर चित्र अनावरण का सौभाग्य बबीता जैन सुनील जैन बिहारी कॉलोनी, अखण्ड़ ज्योति प्रचण्ड़ का सौभाग्य कपिला जैन आशीष जैन मॉडल टाउन, दीप प्रज्ज्वलन का सौभाग्य यमुनापार के दिगम्बर जैन समाज दिल्ली को, मुखावलोकन का सौभाग्य शैलेश जैन बॉबी, बॉबी हौजरी प्रीत विहार को, मुख्य चोला अर्पण का सौभाग्य सोनिया जैन नवीन जैन परासोली वाले बाहुबली एन्कलेव व कविता जैन पुनीत जैन लाल मन्दिर को, चोला अर्पण का सौभाग्य तनुजा जैन अमित जैन मॉडल टाउन, मुकुट प्रदाता का सौभाग्य मीनू जैन राजेश जैन रोहिणी, फूल माला अर्पण का सौभाग्य रीता जैन मुकेश जैन राधेपुरी वालों को, छत्र अर्पण का सौभाग्य दीपा जैन दीपक जैन मॉडल टाउन वालों को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भजन सम्राट रूपेश जैन इन्दौर, संजय जैन एम्बेसी ग्रुप दिल्ली, हिमांशु अग्रवाल जैसे अनेकों प्रसिद्ध भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर हर किसी को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंच का संचालन प्रशांत जैन जबलपुर द्वारा और अल्पाहार की व्यवस्था सोनिया जैन नवीन जैन बाहुबली एन्कलेव परासोली वालों द्वारा की गयी। प्राचीन श्री दिगम्बर जैन पंचायत चांदनी चौक दिल्ली समिति ने भक्ति आराधना में आये समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजक सरस्वती मॉं भक्त परिवार दिल्ली एवं पंचकल्याणक समिति पद्मावती धाम खेकड़ा से प्रवीण जैन, नवीन जैन, पुनीत जैन, आदीश जैन, प्रिया जैन, श्री 1008 मज्जिनेन्द्र पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती पंचकल्याणक महामहोत्सव समिति से सुनील जैन, प्रवीण जैन, तरूण जैन, आदेश जैन, दीपक जैन, जिनेश्वर दयाल जैन, अंकुश जैन, नरेश जैन, मुकेश जैन, संजीव जैन, लाजपत जैन, कवि जैन, पारस जैन सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *