राम नवमी को लेकर बजरंग दल की बैठक सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

जौनपुर: युवा बजरंग दल श्री राम नवमी शोभायात्रा जौनपुर की आवश्यक बैठक ताड़तल्ला स्थित बजरंग घाट स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में आगामी रामनवमी शोभायात्रा को और भव्य मनाने के लिए की गई जिसमें विभिन्न सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी सम्मिलित हुए और श्री रामनवमी शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिएअपने-अपने विचार रखे जिसमे सम्मिलित लोगों की सहमति से एक प्रस्ताव पास हुआ कि शोभायात्रा में हाथी घोड़ा ऊंट बैंड बाजा ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं अखाड़ा सहित नगर के तमाम हिस्सों की झांकियां शोभायात्रा में शामिल होंगी जिसमें डीजे की उचाई कम करने ,भक्ति गीत का प्रयोग करने व अभद्र नारो पर रोक व समय से शोभायात्रा सम्पन्न कराने पर विचार रखे गए।
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुधीर साहू ने किया, जिसमें समिति के संस्थापक सुभाष गर्ग,श्रवण चौरसिया, विनोद केसरवानी, संरक्षक जिलाजित सेठ,मुन्ना लाल सेठ, महासचिव संजीव चौरसिया (वरिष्ठ पत्रकार)रंजीत अग्रहरी सयोंजक कोषाध्यक्ष अभय चौरसिया, आय-व्यय निरीक्षक अजय सेठ,राजकुमार सेठ, मनोज सेठ, सुशील सेठ, शिव प्रसाद बिंद, प्रशांत जायसवाल, निखलेश सिंह,मोती लाल यादव,विमल सिंह,शीतला प्रसाद चौरसिया, मनीष देव,शनि जायसवाल,संजय गुप्ता,आशीष बोष ,संजीव यादव,संजय जड़वानी,प्रिंस सेठ,अशोक बम,मुन्ना बम, कृष्णा सेठ, अमर जौहरी, अर्पित गर्ग, राहुल सेठ, सिद्धार्थ सेठ, गणेश सेठ, शशि श्रीवास्तव, उर्वशी सिंह, सारिका सोनी, अंजना सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आलोक वैष्य ने किया।
यह जानकारी श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति के महासचिव संजीव चौरसिया ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *