Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा ( पंजी) , अवध क्षेत्र की सभा मेट्रो सिटी निशात गंज, लखनऊ में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता विदुषी कनुप्रिया , महामंत्री , उत्तरी भारत ने की । सभा की कार्यवाही में सर्वप्रथम सभी सम्मानित सदस्यों ने अपना अपना परिचय दिया । सभा में आगामी 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया को परशुराम जयंती धूम धाम से मनाने की तैयारियों पर सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे । सभा में नवागंतुक आजीवन सदस्य बने पंडित प्रेम सागर त्रिपाठी रिटायर्ड वनाधिकारी,पंडित आर के मिश्रा रिटायर्ड वनाधिकारी,पंडित आलोक प्रभाकर अवस्थी और उनकी धर्मपत्नी रागिनी अवस्थी का सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । नवागंतुक पंडित पी एस त्रिपाठी और पंडित आर के मिश्रा ने सुझाव दिया कि कार्यक्रम के साथ साथ संगठन में ब्रम्ह समाज कैसे जोड़ा जाय,इस पर भी गहन विचार और मंथन की आयश्यकता है । कई और सम्मनित सदस्यों ने इसमें कुछ सामजिक क्रिया कलापों को क्रियान्वित करने पर बल दिया जिस पर आमसभा ने अपनी सहमति व्यक्त की ।परशुराम जयंती पर सभी सम्मानित सदस्यों ने लखनऊ में परशुराम भगवान की मूर्ति पर माल्यार्पण करने तथा आम गरीब जनता में फल वितरण कार्यक्रम पर अपनी सहमति व्यक्त की । सभा में कनुप्रिया , पंडित संजय अवस्थी , अध्यक्ष लखनऊ ,रागिनी अवस्थी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र, पंडित गिरीश चंद्र त्रिपाठी, पंडित विश्वास सारस्वत,, पण्डित कुलदीप अवस्थी , पंडित निरंजन गौतम दत्त, पंडित आशीष शर्मा , इशिका सारस्वत, आंचल शर्मा , पंडित प्रमोद शुक्ला और पंडित अशोक तिवारी एडवोकेट आदि सभी लोग उपस्थित रहे ।सभा के अंत में लखनऊ जानपद के महामंत्री पण्डित गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए लोगों को जोड़ने का आह्वान किया।