Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। एलेन हाउस पब्लिक स्कूल वृंदावन योजना, द्वारा एथलीट मीट का आयोजन किया गया जिसमें डी पी एस पब्लिक स्कूल, लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल के प्री-primary से कक्षा 4 तक के सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में पूर्ण उत्साह के साथ सहभागिता की जिसमें प्री प्राइमरी से आदर्श , ज़ैद रजा , कक्षा 3 से सोएब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही कक्षा 1 से पूजा शर्मा, अथर्व, काव्या, अभुद्या , कक्षा 2 से आदर्श गुप्ता, तनिष्क राव, विशेष कक्षा 3 से भव्या, वंश, शोएब कक्षा 4 से अविरल , अनिरुद्ध भावेश आदि सभी ने सहभागिता की।