डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की अनूठी पहल : दिव्य ज्योति यात्रा के दौरान जगह-जगह लगाये परिंडे

Getting your Trinity Audio player ready...

झुंझुनूं : देश की उपासना

डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की पहल एवं त्रिदेव नन्दी गौ सेवा समिति द्वारा आयोजित दिव्य ज्योति यात्रा की टीम द्वारा झुंझुनूं शहर में हजरत कमरुद्दीन शाह गद्दीनशीन एजाज नबी, बसपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चाहर चारावास, फौजी रतिराम कस्वां मलसीसर, न्यू आनंद ज्वेलर्स के झंवर सोनी, डॉ.अमित कुमार, यातायात थानाधिकारी रोहिताश्व कुमार, बगड़ में जगदीश सैनी, चिड़ावा में रामनिवास, मंड्रेला चिड़ावा रोड़, मलसीसर, निराधनु, गांगियासर रायमाता मन्दिर परिसर में रवि गिरीजी महाराज के सानिध्य में व बस स्टेण्ड पर, बिसाऊ, महनसर, रामगढ़ शेखावाटी, रतनशहर, सरदारशहर रोड़, बाबोसा धाम चुरू, झारिया गोगाजी धाम, सादिराम पेट्रोल पम्प ढ़ाढर आदि जगहों पर परिंडे लगाये गए। यात्रा संयोजक मनोज मन्नू परदेशी ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान की दिव्य ज्योति यात्रा बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, सह-संयोजक आकाश झुरिया व कवयित्री डॉ.निरुपमा उपाध्याय के मार्गदर्शन में जारी दिव्य ज्योति यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सफलता के लिए शुभकामना सन्देश प्रेषित कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *