Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।भगवान राम की नगरी अयोध्या में
चौधरी चरण सिंह घाट के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित गड्ढे में गिर गया था। वह आदमी खून से लथपथ था अयोध्या धाम के गौ सेवक रितेश मिश्रा व समाजसेवी कविराज दास को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर के श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया अयोध्या के वरिष्ठ समाजसेवी कविराज दास व गौ सेवक रितेश मिश्रा ने बताया अयोध्या में सड़क से लेकर के गली-गली खुदा हुआ है आए दिन घटना दुर्घटना होता है अयोध्या के समाजसेवी उच्च अधिकारियों से मिलकर के समस्याओं को कराया अवगत अधिकारियों ने आश्वासन दिया की अयोध्या की सड़कों जल्द से जल्द बनाया जाएगा ।कुछ सड़कों पर चल रहा है कार्य समाजसेवी कविराज दास व गौ सेवक रितेश मिश्रा ने अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया ।