Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय लखनऊ। KTM 125 BS6 बाईक चोरी के विषय में जानकारी देते हुए नवनीत दूबे पुत्र लोकेश दूबे निवासी- ग्राम चन्दौका, पोस्ट बथुआ, तहसील- भीटी, जिला- अम्बेडकर ने बताया कि लखनऊ में रहकर TVS MOTOR COMPNY में सर्विस इंजीनियर है। दिनांक 04/06/2023 शाम 7 बजे गाड़ी खड़ी करके ZUDIO, Chinhat, लखनऊ में पत्नी के साथ समान खरीद रहा था। गाड़ी KTM 125 गाड़ी न0- UP32LS9002 गायब मिली। कैमरे में देखा तो कोई आदमी जिसका चेहरा स्पष्ट नही आ रहा है।चोर लाक तोड़कर चन्दन हास्पिटल की तरफ गाड़ी ले जाते हुए दिखाई पड़ रहा है।