KTM 125 BS6 बाईक चोरी, रिपोर्ट दर्ज

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय लखनऊ। KTM 125 BS6 बाईक चोरी के विषय में जानकारी देते हुए नवनीत दूबे पुत्र लोकेश दूबे निवासी- ग्राम चन्दौका, पोस्ट बथुआ, तहसील- भीटी, जिला- अम्बेडकर ने बताया कि लखनऊ में रहकर TVS MOTOR COMPNY में सर्विस इंजीनियर है। दिनांक 04/06/2023 शाम 7 बजे गाड़ी खड़ी करके ZUDIO, Chinhat, लखनऊ में पत्नी के साथ समान खरीद रहा था। गाड़ी KTM 125 गाड़ी न0- UP32LS9002 गायब मिली। कैमरे में देखा तो कोई आदमी जिसका चेहरा स्पष्ट नही आ रहा है।चोर लाक तोड़कर चन्दन हास्पिटल की तरफ गाड़ी ले जाते हुए दिखाई पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *