ज़ेबा इंटरनैशनल एजुकेशन ऑफ स्कॉलरबर्ड्स (ZIES) द्वारा एक बेहद सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

ज़ेबा इंटरनैशनल एजुकेशन ऑफ स्कॉलरबर्ड्स (ZIES) द्वारा एक बेहद सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

गोरखपुर। ज़ेबा इंटरनैशनल एजुकेशन ऑफ स्कॉलरबर्ड्स (ZIES) एवं लखनऊ पब्लिक काॅलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (LPCPS) के कोलैबरेशन से एक एजुकेटर्स कान्फ्रेंस का आयोजन होटल निर्वाना सरोवर पोर्टिको, ए. डी. माॅल, विजय चौक, गोरखपुर में किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि अखिल कुमार, ए.डी.जी. गोरखपुर ज़ोन, विशिष्ठ अतिथि प्रो. चितरंजन मिश्र, पूर्व प्रति कुलपति, वर्धा हिन्दी विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र, तथा विशेष अतिथियों प्रो. (डाॅ.) एल.एस. अवस्थी, डीन एकेडमिक, लखनऊ पब्लिक काॅलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, अमन सिंह, एम.डी., राॅयल मोटर वर्क्स, गरिमा सिंह, डायरेक्टर, लखनऊ पब्लिक काॅलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, कान्फ्रेंस के आयोजक ज़ेबा परवीन, फाउंडर डायरेक्टर, ज़ेबा इंटरनैशनल एजुकेशन ऑफ स्कॉलरबर्ड्स (ZIES) एवं मो. उस्मान खान द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर किया गया। इस कान्फ्रेंस में गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, मऊ, देवरिया ज़िलों के प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रधानाचार्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कान्फ्रेंस में मुख्य प्रवक्ता कुलदीप सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ एन.सी.टी., नई दिल्ली सहित कार्यक्रम के मुख्य तथा विशिष्ठ अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा बच्चों की प्रारंभिक पढ़ाई, उनके प्रति व्यवहार तथा नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी (N.A.P) जैसे विषयों पर अपने विचार तथा सुझाव रखे गये। इस कान्फ्रेंस में शामिल हुए सभी लोगों ने इसकी काफी सराहना की। कान्फ्रेंस की आयोजक ज़ेबा परवीन, फाउंडर डायरेक्टर, ज़ेबा इंटरनैशनल एजुकेशन ऑफ स्कॉलरबर्ड्स (ZIES) द्वारा एक बेहद सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *