Getting your Trinity Audio player ready...
|
मिरा-भायंदर मे भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लगाई सनातन की हुंकार
मुंबई ब्यूरो उपनगर भायंदर ईस्ट स्थित एस एम पब्लिक स्कूल में हिन्दू फायर 🔥 ब्रांड नेता और दिल्ली के विधायक श्री कपिल मिश्रा का संबोधन हुआ जिसमें उपस्थित शहर के तमाम बुद्धिजीवी सनातन धर्म प्रेमी उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएम पब्लिक स्कूल के संस्थापक श्रीपत मोरे जी ने की जिसमें कपिल मिश्रा ने सनातन विरोधियों को जमकर मानसिकता को जमकर उजागर किया गया । कपिल मिश्रा की ओजस्वी वाणी को सुनकर श्रोतागण भारत मां की जय नारा लगाते रहे, वही चिर पुरातन नित्य नूतन सनातन का अदभुत उदाहरण उन्होंने चंद्रयान के पूजा से लेकर चन्द्रमा तक की यात्रा से किया. कार्यक्रम की रुपरेखा हरीश जांगिड़ जी और मंच संचालन सुशील त्रिपाठी जी ने किया. मिडिया प्रभारी बिपिन गुप्ता जी ने कार्यक्रम की जानकारी दी ।