भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनकर झूम उठे श्रोता-भक्तगण

Getting your Trinity Audio player ready...

श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनकर झूम उठे श्रोता-भक्तगण

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सर्वोदय नगर स्थित विंध्यवासिनी होटल में साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन रिसिया बहराईच के मित्तल परिवार द्वारा किया जा रहा है। कथावाचक आचार्य उमेश कुमार मिश्रा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म विपरीत परिस्थितियों में हुआ लेकिन श्री कृष्ण ने प्रत्येक कार्य असाधारण किया जो सदैव लोगों का मार्गदर्शन करेंगे। भगवान श्री कृष्ण के बताए मार्ग पर चलकर हम शून्य से शिखर पर पहुंच सकते हैं। आज मैनेजमेंट के इंस्टिट्यूट में भी प्रबंधन की शिक्षा भगवान श्री कृष्ण के बताए मार्ग के अनुसार दी जा रही है। नंदोत्सव में भजनों पर भक्तगण झूमने लगे। महिलाओं ने बधाई गीत गाए,नृत्य किया तथा प्रसाद वितरण किया।भागवत कथा प्रतिदिन शाम 3 बजे से प्रारंभ होकर शाम 7 बजे तक चलेगी। सभी मित्र बंधुओं से अनुरोध है कि कथा का श्रवण कर आनंद उठाये।तीन जनवरी को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। सर्वश्री राम अवतार अग्रवाल, जगदीश प्रसाद, सत्यनारायण अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, केनरा बैंक के महाप्रबंधक आलोक अग्रवाल,विकास अग्रवाल, केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सर्व मित्र भट्ट सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *