Getting your Trinity Audio player ready...
|
*नेताजी सुभाष जी के 127 में जन्मदिन पर दी पुष्पांजलि: खोसला*
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
नई दिल्ली। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा तकरीबन 7;30 लाख क्रांतिकारियों ने कुर्बानी दी और देश आजाद भी हुआ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मुहिम पर क्या आज हम आजाद हैं सवालिया निशान हर भारतीय के दिल में है भीम ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने कहा कि बंदूक वाले तो चले गए मगर संदूक वाले आज भी हमारे ऊपर डेरा जमा बैठे हैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के 127 से जन्मदिवस के उपलक्ष में आज न्यू अशोक नगर sims होटल मैनेजमेंट का इंस्टिट्यूट चल रहे है जिसमें भीम ब्रिगेड, राष्ट्रीय सैनिक संस्था, सुखमनी सेवा ट्रस्ट, आल दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन के सौजन्य से नेताजी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जिसमें उत्तराखंड टनल में फंसे 41 मजदूरों को अपनी जान जोखिम में डाल के बचाने वाले जहां बाहर की मशीनरी भी फेल हो गई थी रेट मिलर को भी आज सम्मानित किया गया जिनके मुखिया थे वकील भाई और मुन्ना खान और साथी कलाकार हितेश शर्मा ने नेताजी की जीवनी पर सोलो नाटक के माध्यम से सबको नेताजी की जीवनी का बताया व आवाज की जादूगरनी कुमारी साक्षी ने भी राष्ट्रभक्ति के गीत गया इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मोहम्मद बिलाल भाई ने आए हुए सभी मेहमानों का तहे दिल से स्वागत किया जो पिछले कई वर्षों से आशा है बच्चों को रोजगार दे रहे हैं व आचार्य देवेंद्र आर्य धर्म गुरु द्वारा क्रांतिकारियों की घड़ी दी गई कार्यक्रम में मौजूद इंदिरापुरम वार्ड 87 के आजाद पार्षद श्रीमान अनुज त्यागी जी ने भी आकर नेता जी को पुष्पांजलि दी और बताया कि किस प्रकार सत्ताधारी पार्टी के बावजूद भी में आजाद पार्षद चुन कर आया जनता में मेरे द्वारा किए हुए कार्यों की वजह से पूर्व जज माननीय अरुण धवन जी ने भी नेताजी को पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी और हमेशा साथ देने का वादा किया कार्यक्रम में विश्व के पहले सरदार जादूगर जितेंद्र सिंह बब्बर ने जादू से तीन व्यक्तियों के हाथ में 1,2,7 जादू से ताश के पत्ते आ गए अपने आप नेताजी के 127 में जन्म दिवस पर सब देखकर हैरान रह गए ! उपस्थित सुखमनी सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष रोशनी जी ने भी अपनी ओर से आए हुए राष्ट्रभक्तों को सर्टिफिकेट दिए जिस पर लिखा हुआ था की आओ हम मिलकर नेताजी के दिखाए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करें माननीय भूषण जैन जी ने भी नेता जी को दिल से सलूट करने का सभी से निवेदन किया कार्यक्रम में वेब वार्ता न्यूज़ एजेंसी के संपादक सैयद अहमद और मोहम्मद जावेद रहमानी संपादक जर्नलिज्म टुडे ने भी आकर अपने विचार रखें और किस प्रकार बताया कि हम काफी समय से खोसला जी द्वारा चलाई मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे! संस्था के सूत्रधार सुशील खन्ना जी ने भी आए हुए सभी राष्ट्रभक्तों को राष्ट्रभक्ति के गीत सुनकर मन मोह लिया !भूतपूर्व शिक्षिका रेनू शर्मा जी ने भी गरम दल क्रांतिकारी वीरों को याद करने का संकल्प लिया! खोसला ने बताया कि हम पिछले 25 वर्षों से गरम दल क्रांतिकारी वीरों को नमन करते आए हैं और करते रहेंगे क्योंकि वह ही हमारे भारत की आन, बान और शान है मौजूदा पत्रकार साथी समाज सेवक भाई हुकम सिंह जी और गुलाब जी ,अजय पहलवान जी 71 वर्षीय गुलाटी जी डांस कर खूब रंग जमाया ,मंजू चौधरी जी रूबी सिंह जी राजू रहेजा जी, रमेश जी डॉक्टर जी जो नशा मुक्ति के लिए दवाई देते हैं गौतम बुध नगर से आई बहन सविता शर्मा ,उत्तर भारत की पहली महिला ऑटो चालक सुनीता चौधरी , प्रवीण जी सैकड़ो राष्ट्र भक्तों ने नेताजी को सलामी दी और खोसला ने सबको शपथ दिलाई की नेताजी के दिखाए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे।