सोशल मीडिया वॉलंटियर्स सम्मेलन से हुआ चुनावी शंखनाद जनता का अभूतपूर्व आशिर्वाद पीएम मोदी के साथ है: जे पी एस राठौर

Getting your Trinity Audio player ready...

सोशल मीडिया वॉलंटियर्स सम्मेलन से हुआ चुनावी शंखनाद
जनता का अभूतपूर्व आशिर्वाद पीएम मोदी के साथ है: जे पी एस राठौर

हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) गौसगंज मंडल में आज संपन्न हुए सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन में आए मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर ने सभी वॉयलेंटियर से संकल्प लिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में मिश्रिख लोकसभा को रिकॉर्ड मतों से जिताना है। इसके लिए अपनी जिम्मेदारी सबको समझनी होगी। सोशल मीडिया आज की सदी का एक अनोखा अविष्कार है। जिसने जनता के जीवन से लेकर सरकार को अपनी तेज पहुंच और ओपिनियन बनाने में अपनी एक अलग जगह बनाई है। जिससे हर वर्ग पॉजिटिव और नेगेटिव तरीके से प्रभावित हुआ है।

देश का चुनाव भविष्य के भारत की तकदीर लिखेगा। जनता का अभूतपूर्व आशिर्वाद पीएम मोदी के साथ है। युवा किसान, महिला गरीब हर वर्ग मोदी की नीतियों से लाभान्वित हुआ है। एक समय था जब भारत को हर छोटी से छोटी चीज के लिए विदेश की तकनीक और आयातित उत्पादों पर निर्भर रहना पड़ता था पर समय बदला मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत लगभग हर क्षेत्र आत्मनिर्भर बना। रक्षा क्षेत्र से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र तक, वाणिज्य से लेकर औद्योगिक उत्पादन क्षेत्र में भारत अभूतपूर्व परिवर्तन का साक्षी बना है।

उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति की यात्रा को अनवरत आगे बढ़ते रहने के लिए सोशल मीडिया वॉलिएंटियर का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा के विरुद्ध भ्रामक प्रचार कर रहा है। जिसे काउंटर करने के लिए सबको तैयार रहना होगा। जनता के बीच विपक्ष के हर उस भ्रामक प्रचार को आंकड़ों के साथ जवाब देना है जिससे उनकी पोल खुल सके।

सम्मेलन में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने सोशल मीडिया के वॉलिएंटियरों को संकल्प दिलाया कि जैसे पीएम मोदी ने दिन रात देश की सेवा में अपना पल पल समर्पित कर दिया है वैसे ही सभी वॉलिएंटियर को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए भाजपा की योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाना है। सब्दों की शालीनता को रखते हुए जनता के मन को छूना है।सम्मेलन में आए क्षेत्रीय संयोजक आयुष बाजपेई ने भी सोशल मीडिया वॉलिएंटियरों को टिप्स दिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक रावत प्रत्याशी लोकसभा मिश्रिख, रामपाल वर्मा विधायक विधानसभा बालामऊ, आशीष सिंह आशु विधायक बिलग्राम- मल्लावा,
अलका अर्कवंशी विधायक संडीला, राम निवास यादव लोकसभा प्रभारी मिश्रिख, अशोक सिंह लोकसभा संयोजक मिश्रिख, अशोक अग्रवाल विधान परिषद सदस्य, इंजीनियर ओम वर्मा कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री, सोशल मीडिया संयोजक प्रद्युमन आनंद मिश्रा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *