इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन एवं इनफार्मेशन सोसाइटी डे, का आयोजन गोयल इंस्टिट्यूट

Getting your Trinity Audio player ready...

इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन एवं इनफार्मेशन सोसाइटी डे, का आयोजन गोयल इंस्टिट्यूट
ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फैज़ाबाद रोड, लखनऊ के सभागार में किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आई ई टी ई लखनऊ सेंटर द्वारा गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के
साथ संयुक्त रूप से इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन एवं इनफार्मेशन सोसाइटी डे, का आयोजन गोयल इंस्टिट्यूट
ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फैज़ाबाद रोड, लखनऊ के सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि

ए के रंजन, अपर महानिदेशक, दूरसंचार विभाग, विशिष्ट अतिथि के रूप में आर के सोनी, मुख्य महा प्रबंधक,

बीएसएनएल, उत्तर प्रदेश, पूर्वी परिमंडल एवं श्री महेश गोयल, चेयरमैन गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने संयुक्त रूप

से दीपदान कर के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम के बारे में संछिप्त रूप में प्रकाश डाला

गया। इसके बाद यतीश कथेरिया, सचिव । ETE ने इस अवसर पर ITU सेक्रेटरी द्वारा जारी सन्देश को पढ़ कर उनके

विचारों और ITU के उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया। तदुपरांत मुख्य अतिथि ने दूरसंचार के क्षेत्र में होने वाले
विकास कार्यों एवं नवीनतम विषयों पर प्रकाश डाला। उसके बाद विशिष्ट अतिथि ने दूरसंचार के क्षेत्र में हो रहे विकास
कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद विषय के विशेषयज्ञों, डॉ० अरुण कुमार सिंह, डीन एकेडेमिक्स, REC
कन्नौज एवं चेयरमैन IETE लखनऊ तथा डॉ० सौरभ श्रीवास्तव, वाईस प्रेसिडेंट साइबर सिक्योरिटी लीड, NOS पुणे ने
उपस्थित जनता का ज्ञान वर्धन किया। इस अवसर पर अन्य।ETE सदस्यों तथा GITM के छात्रों एवं फैकल्टी ने सक्रीय
योगदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *