Getting your Trinity Audio player ready...
|
*थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद ।*
जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के कुशल मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ जौनपुर के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सुरेरी प्रियंका सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 जय प्रकाश दूबे मय हमराह उ0नि0 रामाशीष यादव,हे0का0 हसमत अली,हे0का0 रमेश सिंह,का0 विकाश कुमार व का0 धर्मेन्द्र कुमार द्वारा राहगीर व बरातियों से मारपीट करने वाले 04 अभियुक्त 1. साहिद हासमी पुत्र नूर हासमी उम्र करीब 22 वर्ष 2.वाहिद हासमी पुत्र नूर आलम उम्र करीब 20 वर्ष 3.आरिफ हासमी पुत्र इस्तियाक हासमी उर्फ अलगू उम्र करीब 20 वर्ष 4.मेराज आलम हासमी पुत्र मैनुद्दीन हासमी उम्र करीब 21 वर्ष को दिनांक 31.05.2024 समय करीब 00.45 बजे जगदीशपुर सरकारी स्कूल के पास थाना सुरेरी से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतुस व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तारी/बारमदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-57/2024 धारा-307/332 भादवि, 7 सीएलए एक्ट व 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –*
1. साहिद हासमी पुत्र नूर हासमी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी सुरेरी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
2. वाहिद हासमी पुत्र नूर आलम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी सुरेरी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
3. आरिफ हासमी पुत्र इस्तियाक हासमी उर्फ अलगू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी सुरेरी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
4. मेराज आलम हासमी पुत्र मैनुद्दीन हासमी उम्र करीब 21 वर्ष निवासी सुरेरी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम -*
1- थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
2- उ0नि0 श्री रामाशीष यादव थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
3- हे0का0 हसमत अली थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
4- हे0का0 रमेश सिंह थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
5- का0 विकास कुमार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
6- का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।