Getting your Trinity Audio player ready...
|
*2 रुपए लीटर दूध के दाम बढ़कर जनता के साथ किया अत्याचार सरकार ने: खोसला*
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जॉली खोसला ने दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार सभी सरकारी जन विरोधी कार्य कर जनता पर अत्याचार कर रही है। दूध पर 2 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए जाना जिस रोज का करोड़ों रुपए का भार जनता पर पड़ेगा आज महंगाई से जनता त्राहि- त्राहि कर रही है आलू 40 -45 किलो खुदरा बाजार में बिक रहे हैं जबकि किसान को इसका क्या मिलता होगा सोचो खोसला ने कहां की जो दिल्ली में दिल्ली दुग्ध योजना(DMS) चलती थी उसे क्यों बंद कर दिया गया जिस पर टोकन के आधार पर दूध मिलता था उसके बाद दूध पैकेट मै मिलने लग गया उसके बने हुए हजारों डिपो को आज बेच दिया गया जनरल स्टोर के रूप में वह शादीपुर डिपो के पास दिल्ली दुग्ध योजना का कितना बड़ा प्लांट था जिसे बंद कर दिया गया हजारों बड़ी-बड़ी गाड़ियां थी सुबह और शाम दिल्ली के अलग-अलग डिपो में दूध छोड़ने के लिए वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया जब सर जब सरकारी उपक्रम बेचने या बंद करने हैं तो सरकार की क्या आवश्यकता है जनता से अपील की सभी सरकारों का बहिष्कार करो दिल्ली सरकार वैसे तो केंद्र सरकार को कोसीति रहती है समय-समय पर भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करती रहती है दूध के दाम बढ़ाने पर क्यों मोन है यह सब की आपस में मिली भगत है जनता को और दबाने की कल चुनाव के नतीजे आने हैं उससे पहले दूध पर रुपए बढ़ता बढ़ता है तो सवालिया निशान जाता है लगता है केंद्र सरकार ने E.V.M पर पूर्ण रूप से कब्जा कर रखा है चुनाव में जनता की कोई भूमिका नहीं मुख्य चुनाव आयोग भी मुक दर्शक बना बैठा है।