Getting your Trinity Audio player ready...
|
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने दी श्रद्धांजलि
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
अयोध्या। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन राघवेन्द्र विक्रम सिंह ( पूर्व आई ए एस) का मैक्स अस्पताल दिल्ली में कलg सुबह यानि 8 सितंबर 2024 को आकस्मिक निधन हो गया I उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली से लखनऊ उनके निवास shalimar emerald में रात्रि 11 बजे पहुंचा I जहां पर पहले से ही अखिल भारतीय पूर्व सैनिक के सभी पदाधिकारी , प्रशासनिक अधिकारी और उनके परिवार के लोग मौजूद थे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मेजर जनरल राजीव पंत , साहब ने राष्ट्रीय ध्वज और Wreath laying द्वारा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही कर्नल RV सिंह, संरक्षक अवध प्रांत मेजर बीरेन्द्र सिंह तोमर , अध्यक्ष अवध प्रांत कैप्टन इन्दल सिंह चंदेल प्रदेश सचिव सुबेदार मेजर बी एल वर्मा सुबेदार बी एस कन्याल साहब और उपस्थित प्रशासनिक
अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की I उसके पश्चात कैप्टन इन्दल सिंह चंदेल और सुबेदार मेजर बी एल वर्मा साहब पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक गाँव पहुंचे जहा पर भारी संख्या में जन सैलाब अंतिम दर्शन के लिए उमड पड़ा I
सुबह कैप्टन इन्दल सिंह चंदेल और सुबेदार मेजर बी एल वर्मा साहब पार्थिव शरीर को लेकर अयोध्या धाम सरयू तट मुक्ति धाम पर पहुंचे जहां पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन श्रीमान राघवेंद्र विक्रम सिंह को अंतिम विदाई देते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष Lt Gen विष्णु कांत चतुर्वेदी की तरफ से कैप्टन इन्दल सिंह प्रदेश सचिव ने Wreath laying कर श्रद्धांजलि अर्पित कीI अन्य प्रशासनिक अधिकारी और अन्य गणमान्य लोगों के साथ साथ अयोध्या धाम के पदाधिकारी और सदस्य साहब को अंतिम विदाई देने के लिए अयोध्या के नगर आयुक्त श्री मान संतोष शर्मा सहित जिले अध्यक्ष
श्री प्रकाश पाठक अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या धाम
कैप्टन जेपी द्विवेदी कैप्टन के के तिवारी सुबेदार जयदेव चौरसिया सुबेदार सूर्य प्रताप सिंह सुबेदार घनश्याम सिंह सुबेदार राधेश्याम दुबे सूबेदार मेजर महेंद्र कुमार दुबे सूबेदार मेजर वीरेंद्र कुमार दुबे सूबेदार मेजर बालेन्दु भूषण मिश्रा सुबेदार सिद्ध नाथ शर्मा हवलदार विजय सिंह सूबेदार घनश्याम सिंह सूबेदार परमात्मा प्रसाद तिवारी हवलदार परमात्मा प्रसाद यादव हवलदार नागेंद्र मिश्रा सूबेदार कपिल देव सिंह सूबेदार बृजेश कुमार सिंह हवलदार अमित दुबे ए हवलदार घनश्याम चौरसिया हवलदार राम संजीवन कनौजिया सूबेदार अरविंद कुमार मिश्रा सूबेदार अनिल कुमार सिंह सूबेदार देवेंद्र पाठक सूबेदार हनुमान दत्त मिश्रा सहित अनेक भूतपूर्व सैनिक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।