अयोध्या:सांसद पुत्र पर दर्ज हुई एफआईआर, चर्चाओं का बाजार गर्म

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या:सांसद पुत्र पर दर्ज हुई एफआईआर, चर्चाओं का बाजार गर्म

सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ अपहरण धमकी मारपीट का मुकदमा दर्ज, 5- 6 अन्य के खिलाफ भी दर्ज हुआ मुकदमा,पीड़ित रवि तिवारी ने कोतवाली नगर में दर्ज कराया मुकदमा, कोतवाली नगर क्षेत्र के स्टेट बैंक तिराहे के पास अपहरण कर मारपीट का आरोप,जमीन के खरीदारी में कमिशन देने को लेकर हुआ था विवाद, सांसद अवधेश प्रसाद की बेटे अजीत प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन से हैं दावेदार, प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते हैं अजीत प्रसाद, थाना पूराकलंदर के पलिया रिसाली गांव का रहने वाला है पीड़ित रोहित तिवारी
********
अयोध्या: खबर नंबर 2
*युवती की शादी के पहले बीडीसी सदस्य लेकर हुआ फरार*।

रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत तहसीन पुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमिका की शादी से एक माह पहले लेकर हुआ फरार।परिजनो ने दो लाख नकदी जेवरात के साथ दबगई के आधार पर लेकर फरार होने की शिकायत थाना,प्रभारी से की।पुलिस ने आरोपी उसके पिता दो भाईयो पर भा न्याय सहिंता धारा 87-351-(2). मे किया मुकदमा दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *