Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजघाट के राप्ति नदी में सेल्फी लेने के दौरान नदी में डूबा प्रेमी जोड़ा लड़की को नाविको ने बचाया लड़के की तलाश जारी था
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को देवरिया के भटौली के जिम संचालाक अंकित पांडेय अपनी परिचीत युवति के साथ राजघाट घुमने आए थे बंधे पे घूमते वक़्त सेल्फी ले रहे थे की अचानक युवति का पैर नदी में फिसल गया ।
युवति को बचाने के चक्कर में अंकित भी नदी में कूद गया
स्थानीय नागरिको ने वहां मौजूद लड़की लड़के को देखने के बाद शोर मचाया और वहां के नागरिकों ने लड़की को नदी में कूद के बचा लिया
लेकिन अंकित का कहीं पता नहीं चला 24 घंटे की खोजबिन के बाद अंकित का शव भवर में फसा हुआ मिला