पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस- वे (सिक्सलेन) कार्यरत चालक रहस्यमय परिस्थितिय में गायब हुए चालक की बरामद हुई लास

Getting your Trinity Audio player ready...

गोरखपुर
खजनी सिकरीगंज
एफको इंडिया प्राइवेट में नकौङी प्लांट पर फैजाबाद निवासी सुरेश सिंह गाड़ी चालक 28/06/2021 की रात में रहस्यमय परिस्थितिय में गायब हो गये थे । बीती रात सूचना पा कर पत्नी शशि सिंह पुलिस से आपबीती बताई । पुलिस देर रात तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच में लग गई थी । आज 9 बजे के करीब गढ्ढे में लास बरामद हुआ ।

, प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक बीते दिनों रहस्यमय हाल में गायब हो गया था । मृतक के पत्नी केशशि सिंह के अनुसार बताया कि हमारे पति सुरेश सिंह एप्को इंफ्राटेक प्लांट नकौङी पर चालक पद पर कार्यरत हैं ,पत्नी के साथ किराए पर सिकरीगंज में रहते थे ,रात्रि ड्यूटी होने के कारण शाम 7:00 बजे अपनी ड्यूटी पर गए उनकी पत्नी शशि सिंह ने रात्रि 10:37 पर फोन किया तो उनके पति द्वारा यह बताया गया कि हम 2 घंटे के बाद आएंगे गोरखपुर जा रहे हैं । पत्नी जब सुबह 8:00 बजे फोन क़ी घंटी बजती रही कोई रिसीव नहीं किया । एक बार फोन उठा तो किसी ने बताया कि उनका मोबाइल और पर्स ऑफिस पर छूट गया है, वह घर अभी नहीं पहुंचे हैं क्या अगर घर पहुंचेंगे तो बता देना ,कि आकर मोबाइल और पर्स अपना ले ले पत्नी को अनहोनी की चिंता होने पर पत्नी द्वारा मकान मालिक को प्लांट पर भेजा गया ,वहां प्लांट द्वारा यह बताया गया ।
वह रात से ही गायब हैं हम लोग उनको ढूंढ रहे हैं रास्ते में गाड़ी रोक करके कहीं चले गए हम लोग ढूंढे पर मिले नही।
महिला द्वारा तत्काल 112 पर गायब होने की सूचना दिया गया । थाना सिकरीगंज की पुलिस ढूढ़ने में लगी है, आज बुध्दवार को लास गढ्ढे में पाई गई है ।समाचार लिखे जाने तक अभी उनका पता नहीं चला है ।SO सिकरीगंज का कहना है, कि मामले की जांच की जा रही है। महिला द्वारा अभी तहरीर नहीं मिली है, जल्द से जल्द मामले का पता चल जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *