Getting your Trinity Audio player ready...
|
मेहनगर (आज़मगढ़ ) : बीडीओ श्वेतांक सिंह द्वारा किया गया विभागीय समीक्षा बैठक:गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने के दिए निर्देश
मेहनगर (आज़मगढ़ ) : विभागीय समीक्षा / दीपावली व सूर्यखष्ठी ब्रत के मद्देनजर शुक्रवार को साप्ताहिक वैठक बीडीओ श्वेतांक सिंह ने सम्बंधित विभाग सङ्ग बैठक कर बारी -बारी समीक्षा की ,दौरान कहा कि पक्के निर्माण कार्य मे गुणवत्तापूर्ण हो निर्माण , शिकायत पाए जाने व निर्माण कार्य में जांचोपरांत गुणवत्ता न पाए जाने से सम्बंधित के विरुद्ध होगी कार्यवाही ,
इसी के साथ दीपावली व सूर्यखष्ठी ब्रत के मद्देनजर पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा नदी ,गाँवो में स्थित पोखरों में सूर्यखष्ठी ब्रत के मद्देनजर कच्चे व पक्के घाटों का साफ सफाई डोर टू डोर प्रत्येक दशा हो इस कार्य मे शिकायत पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध होगी कार्यवाही ,
इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव व संचारी रोग से रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जमा पानी को हटाने व साफ सफाई की जिम्मेदारी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को सौंपी गई है,
सफाई अभियान के दौरान गाँवो में स्थित सड़क पटरी व चकमार्गो पर बिखरे प्लास्टिक भी एकत्रित कराए जाए ,अंत मे श्री सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों में साफ सफाई करने के लिए ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की टीम गठित कर सरकारी विद्यालयों , पंचायत भवन के अलावा संचारी रोग से बचाव के लिए साफ- सफाई कराइ जाए , जिसे डोर टू डोर ग्राम पंचायत अधिकारियों के माध्यम से स्थलीय निरीक्षण की जाए प्रगति रिपोर्ट कार्यालय को अवगत कराई जाए , स्वच्छता अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।इस दौरान आइएसबी सुमिन्दल कुमार ,एपीओ राहुल पाठक सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।