Getting your Trinity Audio player ready...
|
“उद्यमिता एवं कौशल विकास” विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। वाणिज्य विभाग ने लखनऊ विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन संस्थान के सहयोग से उत्तर प्रदेश की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने, महिलाओं के सम्मान और उनके सशक्तीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत “उद्यमिता एवं कौशल विकास” विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया।
इसमें मुख्य वक्ता के रूप में इनर सोल वेल बीइंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एवं संस्थापक श्री गौरव श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने अपने भाषण में श्रोताओं को स्टार्ट-अप और व्यवसाय के बीच का अंतर समझाया तथा भारत में स्टार्ट-अप की आवश्यकता पर बल दिया और श्रोताओं से इससे संबंधित प्रश्न पूछे। उन्होंने अपने संबोधन में भारत के प्रसिद्ध उद्योगपतियों जैसे स्वर्गीय रतन टाटा, स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी की सफलता की कहानियों से छात्रों को उद्यमिता और नवाचार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार नए निवेशक स्टार्ट-अप की मुख्य समस्या यानि वित्त की व्यवस्था को हल कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने श्रोताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं, इनक्यूबेशन सेंटर, क्राउड फंडिंग, बैंक लोन जैसी उपलब्ध सेवाओं के बारे में बताया।
स्वागत भाषण वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. राम मिलन ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग में मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ. आकृति जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में डीन सीडीसी प्रो. अवधेश कुमार, डॉ. सुनीता श्रीवास्तव समेत विभाग के कई शिक्षक और छात्र मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अवधेश कुमार ने दिया।