Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तो का वाहन अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया
जौनपुर, पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक जफराबाद के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 जयराम यादव मय हमराह का0आशुतोष मिश्रा के साथ कस्बा जफराबाद यूनियन बैंक के पास संदिग्धरूप में मोटरसाइकिल के साथ विचरण करने वाले दो नफर अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान कोई ठोस जवाब न देने पर अभियुक्तगणों के वाहन नं0 यूपी62बीसी3283 व यूपी62बीए0191 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर अभियुक्तगणों को निवारक कार्यवाही अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर चालान धारा 170/126/135 बीएनएस में मा0न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1.विकाश चौहान पुत्र सुरजीत चौहान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी महरूपुर मडैया थाना जफराबाद जौनपुर
2.विक्की राजभर पुत्र देवचन्द्र राजभर उम्र करीब 19 वर्ष निवासी हौज थाना जफराबाद जौनपुर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—-*
1.उ0नि0 जयराम यादव थाना जफराबाद जौनपुर
2.का0आशुतोष मिश्रा थाना जफराबाद जौनपुर।