थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा शांति भंग के दृष्टिगत 05 नफर अभि0गण को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे किया गया गिरफ्तार-

Getting your Trinity Audio player ready...

*थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा शांति भंग के दृष्टिगत 05 नफर अभि0गण को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे किया गया गिरफ्तार-

जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री आयुष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, श्री अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष श्री फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व मे उ0नि0 श्री अरविन्द यादव थाना हाजा पर जनसुनवाई कर रहे थे कि पीआरवी 2325 के कर्मचारी गण के द्वारा लाये गए, प्रथम पक्ष के 1. मोहन चौहान पुत्र मिट्ठू निवासी गजना थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर व द्वितीय पक्ष के 1. गुलाब पुत्र साहेव लाल निवासी गजना थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर के मध्य शराब पीने की बात को लेकर विवाद कर रहे थे जिसे डायल 112 के द्वारा लाया गया था जिनसे बात कर समझाया बुझाया जा रहा था कि कोई भी पक्ष समझने को तैयार नही हो रहा था बार बार समझाने पर भी दोनो पक्ष एक दुसरे पर आमादा फौजदारी हो जा रहे थे, शान्ति व्यवस्था का और कोई उपाय न देखकर कारण गिरफ्तारी बताते हुये देखते हुये प्रथम पक्ष के 1.मोहन चौहान पुत्र मिट्ठू निवासी गजना थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर 2. गुलाब पुत्र साहेव लाल निवासी गजना थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर को कारण बताकर बाजाप्ता समय करीब 13.00 बजे हिरासत पुलिस में अन्तर्गत धारा 170 BNSS लिया गया । तथा मु0अ0सं0 72/25 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण से मुकदमा लिखाने की बात को लेकर बातचीत किया ही जा रहा था कि विपक्षीगण 1.गनेश गुप्ता पुत्र स्व0 नीरज गुप्ता निवासी चौकी धरसंड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर उम्र 25 वर्ष 2.लवकुश गुप्ता पुत्र मूलचन्द गुप्ता निवासी चौकी धरसंड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर उम्र 30 वर्ष 3.शुभम गुप्ता पुत्र सतीश गुप्ता निवासी चौकी धरसंड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर उम्र 23 वर्ष को समझाया बुझाया जा रहा था कि हम पुलिस वालो की बात को न मानकर आमादा फौजदारी हो जा रहे थे शान्ति व्यवस्था का और कोई उपाय न देखकर कारण गिरफ्तारी बताते हुये देखते हुये दोनो पक्षो को पहरे पर मौजुद कर्मचारी के मदद से बाजाप्ता बकायदा थाना परिसर मे ही समय करीब 14.55 बजे हिरासत पुलिस में अन्तर्गत धारा 170 BNSS लिया गया । जिसको थाना स्थानीय पर दाखिल कर उभय पक्ष उपरोक्त का अन्तर्गत धारा 170/135/126 बीएनएसएस मे चालानी रिपोर्ट तैयार कर श्रीमान माननीय उपजिलाधिकारी महोदय सदर जौनपुर प्रेषित किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त–*
1. मोहन चौहान पुत्र मिट्ठू निवासी गजना थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
2. गुलाब पुत्र साहेव लाल निवासी गजना थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
3. गनेश गुप्ता पुत्र स्व0 नीरज गुप्ता निवासी चौकी धरसंड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
4. लवकुश गुप्ता पुत्र मूलचन्द गुप्ता निवासी चौकी धरसंड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
5. शुभम गुप्ता पुत्र सतीश गुप्ता निवासी चौकी धरसंड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 श्री अरविन्द थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मय हमराह ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *