मि0ए0इ0डि0उ0प्र0 द्वारा प्रमुख अभियन्ता को दिया गया नोटिसःमंाग न माने जाने पर होगा चरणबद्ध आन्दोलन

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ दै. देश की उपासना ब्यूरो: मिनिस्टीरियल एसोसियेशन इरिगेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय महामंत्री गोवर्धन सिंह व प्रान्तीयअध्यक्ष कृतार्थ सिंह नें बताया कि संघ की प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक चौधरी चरण सिंह सभागार लखनऊ में दिनांक 18.08.2021 को संपन्न हुई जिसमें प्रदेश भर के जनपद अध्यक्ष एवं मंत्री के साथ साथ प्रान्तीय पदाधिकारियों नें भाग लिया, जिसमें कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई,उक्त बैठक में स्थानान्तरण नीति के विरुद्ध किये गये स्थानान्तरण आदेश को निरस्त/ संशोधित कराये जानें, स्वयं के अनुरोध पर लंबित स्थानांतरण पत्रावली पर स्थानान्तरण आदेश कराये जानें, प्रोन्नति प्राप्त प्रधान सहायक एवं वरिष्ठ सहायकों की पदस्थापना जनपद में कराये जानें, प्रशासनिक अधिकारी व प्रधान सहायक और वरिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर प्रोन्नति करायेे जानें, मिनिस्टीरियल एसोसियेशन इरिगेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश के लेटर पैड का जालसाजी एवं कूटरचनापूर्वक प्रयोग करनें वालो के विरुद्ध कार्यवाही कराये जाने, लिपिक वर्ग से अभियन्ता सिविल के पद पर प्रोन्नति किये गये कार्मिकों की पदस्थापना एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण /समायोजन के लिए मांगे जा रहे ऐच्छिक विकल्प को समाप्त करने और रामलाल यादव की सेवा बर्खास्तगी के साथ जालसाली का मुकदता दर्ज कराये जानें सहित अन्य कई मांगों पर सर्व सहमति से लिए गये निर्णय के आधार पर नोटिस दे दी गयी है, दिनांक 25 अगस्त 2021 तक अपेक्षित आदेश जारी न होनें की दशा में चरणबद्ध आन्देलन किया जाना संघठन की बाध्यता होगी और दिनांक पहले दिनांक 27 अगस्त 2021 को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर एक जगह जनपद में एकत्रित होकर भोजनावकाश के समय मांगों के समर्थन में प्रदर्शन एवं नारेबाजी की जायेगी, दिनांक 02 सितम्बर 2021 को एक दिवस का कार्य बहिस्कार सम्पूर्ण प्रदेश में किया जायेगा, के उपरान्त दिनांक 07 सितम्बर 2021 को प्रमुख अभियन्ता परिकल्प एवं नियोजन सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग उ0प्र0 लखनऊ का घेराव एवं सायं संघ की बैठक कर अगलें चरण आन्दोलन की घोसणा की जायेगी। संघ के महामंत्री नें हमारें प्रतिनिधि को यह भी बताया कि प्रमुख अभियन्ता परिकल्प एवं नियोजन ए0के0 सिंह के द्वारा किये जा रहे मनमानी एवं नियमें के विरुद्ध कार्य से प्रदेश भर में कर्मचारियों के अन्दर घोर असन्तोष व आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *