Getting your Trinity Audio player ready...
|
डीकेयू गोरखपुर राजेश दिक्षित
गोरखपुर । भारतीय जनता पार्टी के बूथ कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सत्यापन किया गया ।उनके दायित्व व क्रिया कलाप में जान डालने के लिए कुछ टिप्स भी दिए गए ।
लाल जी यादव क्षेत्रीय महा सचिव ,राजेश सिंह राजन सदस्य जिला कार्य समिति ,अनिल दुबे मंडल अध्यक्ष,प्रकाश पाण्डे मंडल महा सचिव ने शक्ति केंद्र बासूडीहा में सायं 4 बजे से 5 -30 बजे तक बूथ कार्य समिति के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं का सत्यापन किया ।आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए प्रत्येक बूथ पर भारी मतदान कराने के लिए प्रेरित किया ।हर वर्ग के लोगों से संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों ,प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में किये जा रहे विकास कार्यों ,सरकार की विभिन्न योजनाओं (जिससे किसानों ,उद्यमियों ,गरीब वर्ग के लोगों )को लाभ मिल रहा है ,के बारे में बताएं ।उत्तर प्रदेश सरकार बिना भेद भाव के सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास के सिद्धांत को अंगीकार कर योजनाएं क्रियान्वित कर रही है ।परिणाम है कि सबको बिजली ,पानी ,गैस ,बीज व उर्बरक बिना लाठी खाये आसानी से मिल रहा है ।
लाल जी यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष ने संकेत दिया कि आगामी कुछ महीनों में किसानों को मिल रही सुविधा दूनी हो जाएगी ।
अनिल दुबे मंडल अध्यक्ष ने बूथ अध्यक्षों को बताया कि निःस्वार्थ भाव से निरंतर जनता के बीच जाएं ।सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं ।उनकी समस्या को शासन तक पहुंचाने व समाधान के लिए तत्पर रहें ।
बूथ अध्यक्ष सौरभ सिंह ,विनोद सिंह ,संतोष गौर आदि उपस्थित रहे ।