Getting your Trinity Audio player ready...
|
अजित यादव एवम ब्लॉक बांसगांव के अन्य ग्राम सचिव के साथ नए आवास की जांच किया गया बीडीओ बांसगांव द्वारा जिसमे ऐसे फर्जी पात्र पाए गए जिनके पास वर्तमान में पक्के मकान है जिनका नाम गौरीशंकर राय पुत्र दीनानाथ राय, अजय राय पुत्र योगेंद्र,ओमप्रकाश राय पुत्र स्व चंद्रिका राय,विनय राय पुत्र स्वo केसभान राय, खुसबू पत्नी त्रिलोकी ,प्रवीण पुत्र जवाहर लाल, सुरेंदर पुत्र स्व० जोखना , होसिला पुत्र इंद्रजीत और अन्य लोगो का फर्जी प्रधान मंत्री आवास सूची में नाम पाया गया ग्राम सभा में कुछ ऐसे पात्र पाए गए आवास बनाए भी नहीं फर्जी तरीके के सम्पूर्ण पैसे निकल लिए है जिसने पूर्व ग्राम प्रधान गीता देवी एवम ग्राम सचिव की सभगिता मिली इन फर्जी आवास मे इसके पहले भी दो बार ado पंचायत बांसगांव द्वारा जांच किया गया फर्जी आवास मिले परन्तु ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव द्वारा भ्रष्टाचार मे लिप्त होने के कारण जांच सही नहीं है पा रही है शिकायत करता अनंत राय पुत्र सभाजीत राय निवासी लोनाव ने बताया कि पिछले आठ महीने से जांच के लिए अधिकारियों को शिकायत पत्र जिला अधिकारी गोरखपुर को तहसील खजनी में भी तहसील दिवस पर सपत पत्र दिया हुआ था फिर भी जांच नहीं हो पाई उसके बाद दुबारा डीपीआरओ गोरखपुर को सपत दिया हुआ था जिसपे जिला अधिकारी महोदय ने जांच टीम 30/07/2021 को गठित किया हुआ है। आज दिनांक 09/09/2021 हो गया फिर भी अभी तक कोई निस्पच जांच नहीं हो पा रही है