जिले के समाजसेवी राजन पाण्डेय ने हजारों गरीबों को कंबल वितरित कर किया सराहनीय कार्य

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता)जिले के समाजसेवी राजन पांडे ने अपने शिवनाथ पुर कुमारगंज स्थित आवास पर हजार जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए लगभग 25 से 30,000 को भोज कराकर सराहनीय कार्य किया।इस समय पूरे जिले से जरूरतमंदों को अपने द्वारा प्रदान करवाएं हुए वाहन साधनों से अपने कार्यक्रम स्थल तक अपने किराए से वाहनों का खर्च उठा कर गरीबों को सकुशल उनके आवासों पर पहुंचाने की व्यवस्था भी स्वयं समाजसेवी श्री पांडे द्वारा अपने निजी पर की गई इस अवसर पर समाजसेवी श्री पांडे ने सभी को सह भोज में भोजन कराकर कंबल प्रदान करते हुए, अपने पूरे परिवार सहित आशीर्वाद प्राप्त किया।वही विशाल जनसैलाब के बीच श्री पांडे ने इस विशाल सह भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम को निर्विघ्न रुप से सकुशल संपन्न करवाने में सहयोग प्रदान करने के लिए दूर-दूर से आए अपने सभी नौजवान भाइयों के अकूत मेहनत व इमानदारी पूर्वक कर्तव्यनिष्ठा के द्वारा गरीबों के सम्मान में आयोजित इस नेक कार्य रूपी यज्ञ में सहयोगी ता प्रदान करने के लिए सभी उपस्थित सम्मानीय साथियों को तहे दिल की गहराइयों से धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं अपने साथियों के मान सम्मान के लिए किसी से भी व किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं करूंगा इनके सम्मान को कभी झुकने नहीं दूंगा वह जहां मेरी जरूरत पड़ेगी मैं इनके लिए अपना खून बहा दूंगा लेकिन उनके सम्मान को कभी गिरने नहीं दूंगा अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करते हुए समाजसेवी ने आगे कहा कि जो भी भाई हमारे साथ ईमानदारी पूर्वक गरीबों की सेवा कर रहे हैं मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा वह कभी इनके सम्मान को कमी झुकने नहीं दूंगा।इस मौके पर समाजसेवी श्री पांडे ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए आगे कहा कि आज मुझे बहुत दुख होता है कि यह नेता मुझे कमजोर करने पर लगे हुए हैं कि किस तरह से मुझे कमजोर कर दे वह मैं अपने गरीबों की मदद ना कर सकूं वह अपने भाइयों के साथ ना खड़ा रह सकूं लेकिन मैं इन भ्रष्ट दलालों को बताना चाहता हूं कि गरीबों की दुआओं में इतनी शक्ति है कि जो भी आज तक मुझे मिटाने बाहर आने में लगा है वह स्वयं ही स्वता अपने आप मिट गया है क्योंकि भगवान सदा उसकी मदद करते हैं जो दूसरों की मदद करता है और भगवान के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं श्री पांडे ने इस विशाल कंबल वितरण व भोज आयोजन को निर्विघ्न रूप से शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए अपने प्रशासन के पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारी गणों को बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं आप सभी के स्नेह यज्ञ की सफलता में सहयोग देने के लिए आप सभी का नंदन वंदन अभिनंदन करते हुए सभी को प्रणाम करता हूं व यदि कोई मुझसे गलती हुई हो क्योंकि या इतना बड़ा प्रोग्राम है वह दिमाग की परेशानी निरंतर इन भ्रष्ट नेताओं के क्रियाकलाप द्वारा बनी ही रहती है क्योंकि जहां मुझे इन लोगों द्वारा सम्मान देना चाहिए वह यह मुझे वह मेरे इस नेक कार्य को बर्बाद करने में लगे रहते हैं वह विभिन्न षड्यंत्र किए रहते हैं।कंबल वितरण समारोह में उनके बेटे जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे, उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ तृप्ति पांडे, अर्पित पांडे, अमित पांडे बमबहादुर पांडेय, त्रिलोकी नाथ पांडेय,  सुरेश मिश्रा टीटू, अनिल मिश्रा सुनील मिश्रा, ननकू पांडे, मोंटी शुक्ला, आशीष पांडेय, आलोक पांडेय,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *