चुनाव हारने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी ने लोगों के दिलों में बनाई जगह

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(अमित कुमार मणि त्रिपाठी बीकापुर संवाददाता)  इस बार विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे अबकी बार जिले में चौंकाने वाली जरूर है। इसके बाद भी अयोध्या के सपा गोसाईगंज विधानसभा व मिल्कीपुर विधानसभा  क्षेत्र के दूसरे स्थान पर रहने वाली भाजपा प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड कायम किया है।पराजित होने के बावजूद तीनों क्षेत्रों के मतदाताओं के दिलों में अपनी जगह बनाने में पीछे नहीं है वर्ष 2017 के मुकाबले इस बार अधिक मत मिले हैं यह साबित कर दिया है कि उनके समर्थकों की संख्या बढ़ी है अपने कार्यस्थल के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना पूरा फोकस अयोध्या के विकास पर रखा इस सीट पर भाजपा के वेद प्रकाश गुप्ता ने पूरे विश्व को संदेश देने के लिए तो सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे ने पूरे विश्व सीट बीजेपी से छीन कर सपा की झोली में डालने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी इसी तरह गोसाईगंज की सीट दो बाहुबलियों बीजेपी से इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की पत्नी आरती तिवारी व सपा से अभय सिंह के लिए वर्चस्व से जुड़ी थी वही मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा तथा सपा के राष्ट्रीय सचिव अवधेश प्रसाद के बीच सीधी टक्कर होने के नाते सभी की निगाहें लगी थी इस चक्कर में तेज नारायण पांडे पवन आरती तिवारी और गोरखनाथ बाबा को भले ही पराजित होना पड़ा लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक मतों से इन तीनों प्रत्याशियों ने साबित कर दिया कि उनकी जगह मतदाताओं के दिलों में और बढ़ गई है जैसा कि पिछले वर्ष तेज नारायण पांडे पवन सपा को वर्ष 2017 में 56574 वोट मिले थे जबकि वर्ष 2022 में 93424 मिले उनकी बढ़त संख्या 36850 की है वहीं इंद्र प्रताप तिवारी आरती तिवारी बीजेपी 89339 2017 में मत मिले थे वहीं 2022 में 92794 उनकी संख्या 3445 की है जबकि बाबा गोरखनाथ बीजेपी 86960 सत्रह में मिले थे 2022 में इनको मत मिले हैं 90597 इनकी संख्या है 3607 अब आप खुद ही अंदाजा लगाएं कि इन लोगों ने अपने मतदाताओं के दिलों में जगह बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *