Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या (सिटी क्राइम रिपोर्टर) मुकेश कुमार। जनपद अयोध्या के थाना पूराकलन्दर क्षेत्र में थाना स्थानीय के पुलिस फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना से चेकिंग के दौरान अरुवावां शहीद सैय्यद बाबा मजार जाने वाले मार्ग से अबैध असलहे के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर/लूट चोरी,गैगेंस्टर जैसे जघन्य अपराध कारित करने वाले अपराधी अभियूक्त-मो0कलीम उर्फ सुक्कन पुत्र मो0अलीम निवासी अरुवावा थाना पूराकलन्दर जिला अयोध्या का निवासी है । अभियूक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर विधिक कार्यवाही की जा रही है
अभियुक्त के पास से एक अदद अबैध तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । अभियुक्त का अपराधिक इतिहास थाना में दर्ज पाया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
रतन कुमार शर्मा थानाध्यक्ष थाना पूराकलन्दर अयोध्या
उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार पाल थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या,अनुप कुमार सिंह थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या,अलखराम वर्मा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या,रोहित कुमार यादव थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या की थी।